(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Top 5 News Headlines: क्यों फफक-फफककर रोने लगे शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, एमपी की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 17 जून की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें.कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त और मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का यह वीडियो वायरल हो रहा है.सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
क्यों रोए मंत्री जी: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की हर एक्टिविटी तेजी से वायरल हो रही है. जनप्रतिनिधियों के अमर्यादित बोल हों चाहे उनकी हंसी या दुख, हर चीज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के एक मंत्री का हो रहा है, जिसमें वे फफक-फफक कर रो रहे हैं. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से विधायक और शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल उच्च चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.Read More
बीजेपी नेता के ऑफिस में लगी छात्रा को गोली
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बीजेपी नेता के दफ्तर में संदिग्ध तरीके से गोली चलने से एक एमबीए की छात्रा घायल हो गई.बीजेपी नेता घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करके गायब हो गया.जबकि पुलिस को घटना की जानकारी पांच घंटे बाद लगी.घटना के बाद बीजेपी नेता अपने साथ दफ्तर में लगे सीसीटीवी टीवी की डीवीआर और रिवाल्वर लेकर गायब हो गया.बताया जाता है कि बीजेपी नेता और युवती की आपस में मित्रता थी.जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस जांच कर रही है. Read More
कमलनाथ का शिवराज पर आरोप
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर उन्हें शिलान्यास मंत्री की संज्ञा दे डाली है. कमलनाथ ने तंज कसा है कि वे हर 10 माह में एक लाख रोजगार देने की घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा,''मैं तो कहता हूं कि अतिथि शिक्षकों और संविदा कर्मचारियों के खाली पड़े पद भर लो.'' बड़वानी में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई बातें कहीं. Read More
भोपाल में साइंस-20 का आयोजन
भोपाल में जी-20 अंतर्गत साइंस-20 के दो दिवसीय सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को हुआ. इसके शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष शर्मा ने की. सम्मेलन के शुभारंभ में मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव उपस्थित भी रहे. भोपाल के ताज होटल में कनेक्टिंग साइंस टू सोसायटी एंड कल्चर थीम पर आयोजित सम्मेलन में जी-20 देशों, आमंत्रित राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वैज्ञानिक समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हुए.Read More
'आदिपुरुष' से नाराज हुए मंत्री पुत्र
ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज के साथ इसके कुछ दृश्यों को सनातन संस्कृति के विपरीत के आरोप में विरोध शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म रामायण से प्रेरित है. फिल्म को देखने के बाद लोगो में इसके कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने समर्थकों के साथ फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद इसके कुछ दृश्यों को हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताते हुए नारेबाजी की और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की.आकाश खुद एक फिल्म एक्टर हैं.वे कुछ फिल्मों और वेवसीरीज में काम कर चुके हैं. Read More
ये भी पढ़ें