MP में PM की रैलियां: इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. इन राज्यों में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 32 रैलियां और 6 रोड शो कराने की तैयारी कर रहा है. इन रैलियों से पहले प्रधानमंत्री चुनाव वाले राज्यों में दो से तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जनसभाएं करेंगे. इनमें सबसे अधिक 11 रैलियां और दो रोड शो मध्य प्रदेश में होंगी. अभी इन कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. Read More


क्यों रद्द हुई AAP की 25 जून की ग्वालियर रैली
आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में चुनावी रैली अब 25 जून की बजाय एक जुलाई को होगी. ग्वालियर में आम आदमी पार्टी के सुप्रीम लीडर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक जुलाई को गरजेंगे. आप ने आरोप लगाया है कि पूर्व अनुमति के बावजूद ग्वालियर जिला प्रशासन ने शिवराज सरकार के दबाव में 25 जुलाई की रैली के लिए मेला ग्राउंड देने से इनकार कर दिया है. Read More


बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भोपाल दौरा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शनिवार को भोपाल दौरे पर थे. यहां उन्होंने पार्टी दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह चौहान  राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ बैठक की. Read More


एमपी में बंट रही हैं मुफ्त की रेवड़ियां
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कुछ महीने प्रदेश में बाद चुनाव होने हैं. इसके चलते सूरज के साथ साथ मध्य प्रदेश का सियासी पारा भी और चढ़ रहा है. मध्य प्रदेश की राजनीति भी तेजी से बदल रही है. वोटरों को लुभाने के लिए सियासी दल मुफ्त की रेवड़ियों को बांट रहे हैं. साथ ही विपक्षी दलों को भला-बुरा कहने में भी संकोच नही कर रहे हैं.Read More


सरपंच के जुलूस पर हमला
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन क्षेत्र में सरपंच के चुनाव के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें जमकर रॉड-डंडे और लात-घूंसे चले. घटना में करीब 18 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया ले जाया गया.वहां से कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.वहां उनका इलाज जारी है.Read More


ये भी पढ़ें


MP Politics: ग्वालियर प्रशासन ने नहीं दी अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम की इजाजत, AAP ने लगाया यह आरोप