मनोज मुंतशिर का पुतला दहन: 'हिंदुओं के सम्मान में कांग्रेस मैदान में...' इस तरह का नारा आजकल मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी क्रम में इंदौर के कांग्रेस नेताओं ने स्क्रिप्ट लिखने वाले मनोज मुंतशिर का पुतला दहन किया है. कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर कहा कि हम मध्य प्रदेश सरकार को 3 दिन का समय दे रहे हैं इस फिल्म को मध्यप्रदेश में बैन किया जाए अन्यथा कांग्रेश उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार मध्यप्रदेश सरकार होगी. Read More
हिंदु युवक की पिटाई पर गृहमंत्री शख्त
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिन्दू युवक के साथ कुछ लोग हिंसा करते दिख रहे हैं. बदमाशों ने युवक के गले में जंजीर डालकर उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया. वहीं, हाथ में बेल्ट लेकर उसे मारने की धमकी देते भी नजर आए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आए- समीर, साजिद और फैजान. तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो वीभत्स है, इसलिए इसे दिखाया जाना संभव नहीं है. Read More
मालवा निमाड़ में कांग्रेस की चुनौती क्या है
कांग्रेस के लिए मालवा निमाड़ की राजनीति में रविवार का दिन कुछ अच्छे संकेत लेकर नहीं आया या यूं कहें कि सूबे की सियासत का असली मजमा इतवार के रोज़ ही लगा. बकौल बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू कांग्रेस को पहले अपने कच्चे घर की मरम्मत करनी जरूरी है अन्यथा मध्य प्रदेश में कांग्रेस का हाउस बनाने का सपना कहीं सपना ही न रह जाए. अब ऐसा क्यों कहा जा रहा है ये भी पढ़ लीजिए.Read More
कहां है वेदिका ठाकुर को गोली मारने वाला
जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के कार्यालय में गोली चलने के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में आरोपी को बचाने के लिए मामले में लीपापोती कर रही है. शिवराजा मामा के राज में उनकी भंजियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, घायल युवती वेदिका ठाकुर ने अस्पताल से बयान जारी कर साफ किया है कि उसे प्रियांश विश्वकर्मा ने ही गोली मारी थी. घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.Read More
मध्य प्रदेश में प्री मानसूनी बारिश
मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. एमपी के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. ऐसी संभावना है कि 25 जून से लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग लगातार बदल रहे मौसम पर नजर रख रहा है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन, झाबुआ, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, शाजापुर, खरगोन, सीहोर, अशोकनगर, भिंड और दतिया में हल्की बारिश दर्ज की गई है. Read More
ये भी पढ़ें
MP Tiger Death: वर्चस्व की लड़ाई में गई बाघ किशन की जान, अब कौन होगा नौरादेही अभ्यारण का 'राजा'?