भागवत कथा सुनने के बाद वृद्ध दंपति ने जान दी: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भागवत कथा सुनने के बाद एक वृद्ध दंपति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. वे अपनी बेटी के ससुराल में भागवत कथा सुनने गए थे लेकिन घर वापसी के दौरान रास्ते में यह आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराते हुए प्रारम्भिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है. पुलिस को उनके शव के पास सल्फास की खाली शीशी भी मिली है.Read More
कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान परिवार पर लगाए बड़े आरोप
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उन्हीं के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में घेरने का श्री गणेश कर दिया है. बुदनी विधानसभा के भेरुंदा में गुरुवार को कांग्रेस ने 'संविधान बचाओ' सभा का आयोजन किया. भेरुंदा के नए बस स्टेंड पर आयोजित सभा में मप्र के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी और हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार सहित अनेक नेता उपस्थित रहे.Read More
कमलनाथ की घोषणा के बाद कितना आएगा बिजली का बिल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिजली को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. पीसीसी चीफ ने मध्य प्रदेश के लोगों से वादा किया है कि 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. इसके अलावा 200 यूनिट बिजली के लिए अधिक कीमत ली जाएगी.यह घोषणा यदि अमल में आती है तो लोगों को भारी-भरकम बिजली के बिल से काफी राहत मिलने वाली है.Read More
कुबेश्वर धाम में फिर शुरू हुआ रुद्राक्ष का वितरण
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर धाम पर फिर से रुद्राक्ष वितरण की शुरुआत हो गई है.यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए नौ काउंटरों के माध्यम से रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं.बता दें कि फरवरी महीने में आयोजित रुद्राक्ष वितरण समारोह भारी अव्यवस्थाओं के कारण निरस्त हो गया था. Read More
धर्म परिवर्तन में उलझा आत्महत्या का मामला
देश में फिल्म 'दी केरला स्टोरी' पर जारी विवाद के बीच इंदौर में धर्म परिवर्तन का लेकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर उसकी बीवी ने धर्म परिवर्तन करने के लिए इतना दबाव बनाया कि पति ने धर्म परिवर्तित करने के बजाए अपनी जान देना ज्यादा मुनासिब समझा. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से इसकी जांच शुरू कर दी है.Read More
ये भी पढ़ें
MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, EVM को लेकर वर्कशॉप का आयोजन