(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Top 5 News Headlines: कांग्रेस के हिंदुत्व पर मुसलमानों के सवाल, पूछा कौन उठाएगा हमारी आवाज , एमपी की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 20 जून की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें.आफरीन खान आरोप लगाती हैं कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में मुसलमानों को दरकिनार कर दिया था.सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
एमपी में कौन उठाएगा अल्पसंख्यकों की आवाज: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तर्ज पर विधानसभा चुनावों के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा तट पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. प्रियंका गांधी का अंदाज यहां पर भी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसा ही था. यहां पर भी पांच वादे थे और पूजा पाठ से चुनाव अभियान का आगाज. यानी मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनावी अभियान के लिए 'सॉफ्ट हिंदुत्व' का विकल्प चुन लिया है. Read More
एमपी सरकार की गौरव यात्रा
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. वहीं बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार 24 जून को रानी दुर्गावती का शहादत दिवस महाकौशल क्षेत्र में धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. 22 जून से बालाघाट,छिंदवाड़ा, सिंगारपुर, कालिंजर फोर्ट (उत्तर प्रदेश में रानी दुर्गावती का जन्मस्थान) और धौहनी (सीधी) से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्राएं शुरू होंगी. इन्हें 22 जून को बालाघाट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और बाकी के चार जगहों से बीजेपी के चार बड़े आदिवासी नेता रवाना करेंगे.सभी यात्राएं 27 जून को शहडोल पहुंचेंगी. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. ये यात्राएं 35 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगी.Read More
भोपाल प्रशासन की सख्त कार्रवाई
भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके के एक युवक के गले में पट्टा डालकर उसे भौंकने पर मजबूर करने वाले युवकों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस में युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके घरों को तोड दिया गया है. इस घटनाक्रम पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह से लेकर दिल्ली तक के कांग्रेस नेताओं को घेरा है.Read More
कांग्रेस विधायक और शिवराज के मंत्री में बयान वार
कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को मुद्दा बना रही है. इसी सिलसिले में राघोगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर नाम लिए बिना मनरेगा में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप पर सिसोदिया ने जयवर्धन सिंह पर मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में कमीशन लेने का आरोप लगाया था. पंचायत मंत्री सिसोदिया गुना की बमौरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.Read More
ऐसी टला बड़ा रेल हादसा
मध्य प्रदेश के सतना जिले में लोको पायलट की सतर्कता से रेलवे ट्रैक में छेड़छाड़ की साजिश का खुलासा हो गया. इस दौरान जांच टीम को पिपरीकला से कुंदहरी के बीच डाउन ट्रैक के 37 कांक्रीट स्लीपर अनलॉक मिले. इस मामले में सतना जिले के उचेहरा थाने में रेलवे एक्ट 1989 की धारा- 150 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.Read More
ये भी पढ़ें