MP Top 5 News Headlines: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह क्यों ले रहे हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम, एमपी की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 22 जून की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें. दिग्विजय सिंह ने मुरैना में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने के मामले को उठाया है. सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
दिग्विजय सिंह का सीएम शिवराज पर हमला: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijya Singh) ने मुरैना में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र पर 77 लोगों के नौकरी पाने का मामला उठाया है.इसको लेकर दिग्विजय ने गुरुवार को तीन ट्वीट किए. इनमें उन्होंने लिखा कि शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सरकार में एक और घोटाला हुआ है. सरकार ने दिव्यांगों का भी हक छीन लिया. इस घोटाले के बहाने कांग्रेस नेता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को भी घेरने की कोशिश की है. Read More
पीएम मोदी का 27 जून को भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को भोपाल में रोड शो नहीं होगा. रोड शो को प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंजूरी नहीं दी है. ये दूसरी बार है जब भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को स्थगित किया है. इससे पहले अप्रैल में भी पीएम मोदी के आगमन पर भोपाल में रोड शो होना था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था. इंदौर में एक मंदिर में हुए हादसे को देखते हुए ऐसा किया गया था. Read More
कमलनाथ का शिवराज पर निशाना
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल लोक को लेकर एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने बुधवार को शाजापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने महाकाल लोक निर्माण कार्य में भी घोटाला किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार करने में धर्म को भी नहीं छोड़ा. इस खोखली सरकार ने भगवान की मूर्तियां तक खोखली बनाई. देशभर में प्रदेश को कलंकित करके रख दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि हमारे तीर्थ स्थल भी बीजेपी के राज में सुरक्षित नहीं हैं.Read More
योग दिवस पर नाराजगी का योगासान
अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी का आसन लगाया है. बीजेपी की राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि ने जहां आमंत्रण पत्र में अपना नाम ना होने की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने कार्यक्रम को बीेजेपीमय बनाने का आरोप लगाया है. आमंत्रण पत्र में एक केंद्रीय मंत्री का नाम भी गलत प्रिंट होने की चर्चा है. Read More
मंत्रियों का मनमुटाव दूर करेगी बीजेपी
बुंदेलखंड से आने वाले मंत्रियों का मनमुटाव दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्लान बना लिया है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में प्रदेश शासन ने बुंदेलखंड से आने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी और विदाई की जिम्मेदारी दे दी है. Read More