विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव के पास आते आते राजनीतिक गर्मी बढ़ने लगी है. लगातार पार्टियों के अंदर उथल-पुथल की राजनीतिक खबरें निकल कर सामने आ रही हैं. इसी दौरान नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है. बीते कुछ दिन से भारतीय जनता पार्टी के कई असंतुष्ट लगातार कांग्रेस की ओर रुख कर रहे हैं. पहले दीपक जोशी और अब बालाघाट की पूर्व विधायक अनुभा मुंजारे ने अपने पुत्र एंव कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है.Read More


बीजेपी का लक्ष्य 200
सियासी आसमान में अब चुनावी बादल घड़घड़ाने लगे हैं और ऐसे में बीजेपी भी अपनी जोर आजमाइश में पुरजोर तरीके से लगी है. इंदौर में हुई बीजेपी की बैठक में तो कुछ ऐसा ही नजर आता है, जहां कार्यकर्ताओं को साफ कह दिया गया कि इस बार 200 पार का लक्ष्य हर हाल में पाकर रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल दिलवानी हैं.Read More


राजधानी में दिग्विजय सिंह का धरना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बन रहे एक सिक्स लेन रोड को लेकर राजधानी में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. इसमें कोलार क्षेत्र की बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के कई नेता रविवार रात धरने पर बैठ गए. ये लोग सिक्स लेन सड़क के रास्ते में आने वाली बस्तियों को तोड़े जाने का विरोध कर रहे थे.Read More


गर्मी में घूमना हो तो आइए इंदौर
दौर घूमने फिरने के लिहाज से बेहद खूबसूरत है. यहां की स्वच्छता के चर्चे लंदन और अमेरिका तक हैं. लेकिन तपिश और धूप की चुभन से राहत पाने के लिए अगर आप कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं जो सुकून भरी हो तो आज हम आपको वहां लिए चलते हैं. Read More


मध्य प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज


मध्य प्रदेश में 2023 की चुनावी रार के कारण नेताओं में तकरार बढ़ती जा रही है. चुनावी फायदे के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल आरोपों के केंद्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हैं. भ्रष्टाचार, घपले-घोटाले के साथ निजी जीवन पर भी आरोपों की बौछार हो रही है.Read More


ये भी पढ़ें