MP Top 5 News Headlines: किसका सर्वे तय करेगा कांग्रेस का टिकट कमलनाथ, दिग्विजय या राहुल गांधी का, एमपी की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 23 जून की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार कमलनाथ, दिग्विजय या राहुल गांधी के सर्वे से तय होंगे. सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
कांग्रेस के उम्मीदवार कौन चुनेगा: मालवा निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी ओर कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. प्रदेश का इलेक्शन और केंडिडेट का सिलेक्शन दोनों की दलों के लिए बेहद अहम हो चुका है, लेकिन इससे पहले दोनों ही दल ये बात पुख्ता कर लेना चाहते हैं कि उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार जिताऊ उम्मीदवार हों. कांग्रेस ने इसके लिए सर्वे का सहारा लिया है, जिसके आधार पर पार्टी ये तय करेगी कि उसका उम्मीदवार कौन होगा. Read More
कमलनाथ को बीजेपी ने बताया वांटेड
जैसे-जैसे मध्य प्रदेश के चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राज्य की राजनीति अमर्यादित होती जा रही है. अब तक एमपी की राजनीति में अमर्यादित शब्दों की ही एंट्री हुई थी, लेकिन अब पोस्टर वॉर ने भी अपनी जगह बना ली है. राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के आपत्तिजनक पोस्टर लगे हुए हैं.Read More
महाकाल ज्योतिर्लिंग में क्षरण
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल ज्योतिर्लिंग में क्षरण की रिपोर्ट के बाद धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि पंचद्रव्य से होने वाले अभिषेक के कारण ही सबसे ज्यादा नुकसान है. सोमनाथ जैसे दूर से और पानी से अभिषेक होने लगे तो यह सुरक्षित हो जाएगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एएसआई और जीएसआई जो रिपोर्ट दे रहे हैं, उसके अनुसार आगे काम करें.Read More
डिप्टी कलेक्टर ने क्यों दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश के छतरपुर के लवकुश नगर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे की वजह उन्होंने छुट्टी न मिलना बताया है. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 22 जून को प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को इस्तीफा भेजा है.वो 25 जून को बैतूल के आमला में अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन और विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह और अपने घर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना चाहती थीं, लेकिन शासन से इसकी इजाजत नहीं मिली. Read More
आदिवासी मजदूरों के खाते में 80 करोड़ कहां से आए
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के एक कस्बे वारासोनी के 22 आदिवासी उस समय हतप्रभ रह गए जब मुंबई साइबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने उनके घर पर दस्तक दी.ये अधिकारी मजदूरी करने वाले इन आदिवासियों के घर यह पता लगाने के लिए आए थे कि उनके बैंक खातों से 80 करोड़ रुपये का लेनदेन कैसे किया गया. Read More
ये भी पढ़ें