MP Top 5 News Headlines: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसके चेहरे पर मैदान में उतरेगी बीजेपी, एमपी की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 29 जून की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें.PM मोदी जैसे MP का दौरा कर रहे हैं, उससे सवाल उठ रहा कि क्या वो चुनाव में BJP का चेहरा होंगे. सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
एमपी में बीजेपी का चेहरा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बार- बार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इन सब के बीच यह ज्वलंत सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा? Read More
टमाटर पर लाल हुई राजनीति
मध्य प्रदेश की राजनीति में अब टमाटर को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. एमपी के ही नहीं बल्कि देश के बड़े कांग्रेस नेताओं ने टमाटर के भाव पर सवाल उठा दिए हैं. इस पूरे मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में हुए भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीति में सब्जियों के भाव भी सरकार बदलने में सक्षम है. राजनीति में एक समय था जब प्याज के भाव ने सरकार को बदल दिया था. अब टमाटर को लेकर राजनीति हो रही है. Read More
नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर हमला
मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जीवन भर धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े रहे और हिंदुत्व को नकारते रहे, अब एआईएमआईएम ने बकरा हलाल की मांग की है तो दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए.' इंदौर दौरे पर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा.Read More
इंदौर के अंतरराष्ट्रीय ठग
इंदौर में कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकन सिटीजन्स से ठगी करने वाला एक आरोपी क्राइम ब्रांच गिरफ्त में आ गया है. आरोपी अमेरिका से डॉलर को हवाले के माध्यम से भारत भेजने का काम करता था. अब तक क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में 20 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुके हैं. वहीं अहमदाबाद के एजेंट रवि रामी को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच जल्द इंदौर लेकर आएगी.Read More
विंध्य इलाके में नरेंद्र मोदी
मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके में 67 दिन बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा इवेंट होने जा रहा है.एक जुलाई को पीएम मोदी शहडोल में आदिवासियों में फैली सिकल सेल एनीमिया मिशन और आयुष्मान भारत योजना से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.इसके अलावा उनका आदिवासी समुदाय के लोगों से संवाद का कार्यक्रम भी है.हालांकि,लगातार हो रही बारिश से पीएम के प्रोग्राम पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडरा रहे है. Read More
ये भी पढ़ें