युवा वोटर तय करेंगे भोपाल का भविष्य: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को विधानसभा चुनाव का केंद्र बिंदु माना जाता है. राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां बीते कई वर्षों से जारी है. मतदाता सूची में नए वोटर्स के नाम जोड़ने और अवांछनीय मतदाताओं के नाम काटने का काम अभी भी चल रहा है. और अंतिम सूची अक्टूबर माह तक आने की संभावना है. Read More


बारिश की संभावना के बीच पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल
प्रधानमंत्री मोदी 27 जून मंगलवार को भोपाल आने वाले हैं, जहां उनका रोड शो होना था. हालांकि, अब समय की तंगी और बारिश की आशंका के चलते रोड शो स्थगित कर दिया गया है. भोपाल में अब प्रधानमंत्री के दो ही कार्यक्रम होंगे. पहला दो वन्दे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं दूसरा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. इसके बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे जहां एक सभा का आयोजन है. इसके अलावा, पगड़िया गांव में जाकर पीएम मेल मुलाक़ात करेंगे. Read More


एमपी कांग्रेस में किन उमीदवारों को मिलेगा टिकट?
कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा ने ये साफ कर दिया कि विधानसभा के चुनाव पहली तरजीह लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय को दी जाएगी. पासीसी में चर्चा के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. चर्चा के दौरान  उन्होंने कहा "हमें हेलीकाप्टर उमीदवार नहीं  चाहिए. मैंने तो बीजेपी (Bharatiya Janata Party) से हमारी पार्टी में आने वालों से भी कहा कि पहले  हमारी जिले युनिट से इजाजत लें फिर पार्टी में ज्वॉइनिंग बात करें." Read More


ज्योतिरादित्य सिंधिया पर BJP के पूर्व का विवादित बयान
मध्य प्रदेश के शाजापुर से विधायक रहे बीजेपी नेता अरुण भीमावद ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूर्व विधायक अरुण भीमावद को सफाई देनी पड़ी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किए. Read More


MP BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संजय गांधी को बताया 'शकुनि'
चुनावी साल में मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस नेता संजय गांधी की तुलना महाभारत के शकुनि मामा से कर दी. वीडी शर्मा ने कहा कि आपातकाल में इंदिरा गांधी की सत्ता बचाने के लिए उनके बेटे संजय शकुनि बन गए थे और उनकी तरह ही पासे फेंक रहे थे. इतना ही नहीं, बीजेपी अध्यक्ष ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पीसीसी चीफ ने भी संजय गांधी का साथ दिया था. Read More