कैसे मिलते हैं भगवान: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अपने गृह विधानसभा बुदनी के ग्राम बकतरा में श्री सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए परमात्मा से मिलन के तीन मार्ग बताए. सीएम ने कहा कि मानव जीवन में परमात्मा की प्राप्ति के लिए ऋषि मुनियों द्वारा तीन अलग-अलग मार्ग बताए गए हैं- ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग. Read More
इंदौर में युवक-युवती से मारपीट
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में वर्ग विशेष की युवती अपने हिंदू युवक मित्र के साथ खाना खाने के लिए गई थी,उसी दौरान कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया.बीच में बचाव के लिए आए युवकों को भी घायल कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. Read More
वकील के दफ्तर पर एनआईए का छापा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक वकील के दफ्तर समेत छह ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी ने छापा मारा है. छापेमारी की यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात हुई है. एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान टेरर फंडिंग से संबंधित मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. फिलहाल स्थानीय पुलिस या एनआईए की तरफ से इस कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया गया है.Read More
बीजेपी सांसद को क्यों पड़ी फटकार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अंदरुनी खींचतान से परेशान है. बीजेपी नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिसके कारण शीर्ष नेतृत्व को आगे आकर उन्हें समझाना पड़ रहा है कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे पार्टी की छवि खराब हो. इसी क्रम में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव को फटकार लगाई. केपी यादव को फटकार उनके एक बयान के कारण लगाई गई है. Read More
मध्य प्रदेश में राजघरानों की लड़ाई
मध्य प्रदेश की सियासत एक तरफ है और दो राजघराने दूसरी तरफ. दोनों ही राजघराने पुराने वर्चस्व की लड़ाई को आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी निभा रहे हैं. एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा दिग्विजय सिंह पर निगाह जमाए रखते हैं. वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह भी सिंधिया की खिलाफत करने का मौका कभी नहीं चूकते.Read More
ये भी पढ़ें