MP Top 5 News Headlines: MP में क्यों बन रहे यूपी की राजनीति जैसे हालात? पढ़ें मध्य प्रदेश की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: सीएम हेल्प लाइन भी शिकायतों का निराकरण करने में असमर्थ दिखी, क्योंकि यहां अभी भी 11 हजार शिकायतें पेंडिंग पड़ी हैं. पढ़ें मध्य प्रदेश की टॉप 5 खबरें.
युवक कांग्रेस ने रखी 35 टिकटों की पेशकश: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में सभी दलों की जीत की तैयारी जारी है. कांग्रेस में भी आलाकमान ने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर जीत के मंत्र देने शुरू कर कर दिए हैं. इसी बीच युवक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है. बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कमलनाथ के सामने 35 टिकटों की मांग रखी है. वहीं, कमलनाथ ने युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों से खासा नाराज दिखे, क्योंकि अभी तक बूथों पर टीम नहीं बनाई गई है. Read More
एमपी चुनाव से पहले उज्जैन में आएगा ये बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में कालियादेह गेट (KD Gate) से इमली चौराहे के बीच चौड़ीकरण शुरू हो गया है. इस मार्ग पर 439 मकानों दुकानों को तोड़कर रास्ता चौड़ा किया जाएगा. चौड़ीकरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. सबसे खास बात यह है कि चौड़ीकरण सबसे पहले प्रभावशाली लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं. Read More
जनता की परेशानियों को हल नहीं कर पा रही MP सीएम हेल्पलाइन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का समस्याओं के निराकऱण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी. इस पहल के बाद लोगों को भी उम्मीद जगी कि अब समस्याओं का समाधान पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हालांकि, सीएम हेल्प लाइन भी शिकायतों का निराकरण करने में असमर्थ दिखी, क्योंकि यहां अभी भी 11 हजार शिकायतें पेंडिंग पड़ी हैं. Read More
MP में क्यों बन रहे यूपी की राजनीति जैसे हालात?
समाजवाद में उलझी उत्तर प्रदेश की राजनीति जैसे हालात मध्य प्रदेश में भी बनते दिखाई दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब महज पांच महीने का समय शेष रह गया है. चुनावों के नजदीक आते ही अब एमपी में पहली बार सामाजिक समीकरणों पर जोर दिया जा रहा है. एक-एक कर सभी समाजें राजधानी भोपाल में अपना शक्ति प्रदर्शन कर एकजुटता का एहसास करा रही हैं और दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी से समाज में ज्यादा से ज्यादा टिकट वितरण की मांग कर रही हैं. Read More
जंक फूड के साथ मिलेगी हेल्थ की सौगात, ये है इंदौर का बाटी पिज़्जा
पिज्ज़ा... जी हां ये नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या इंदौर के एक खास पिज़्जा के बारे में आपने सुना है? अगर नहीं... तो चलिए हम आज आपको बताते हैं इसका नाम. इस खास व्यंजन का नाम है बाटी पिज्ज़ा. सुनने में आपको पहले थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा लेकिन ये हकीकत है. नवाचार करने का हुनर इंदौरियन्स में कूट कूट कर भरा है. यही कारण है कि खाने के मामले में इंदौर का कोई दूसरा सानी नहीं है. Read More