MP Top 5 News Headlines: बीजेपी को लगा झटका, पूर्व CM का बेटा कांग्रेस में शामिल, एमपी की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 6 मई 2023 की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी आज BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए.सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं एक साथ.
पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा कांग्रेस में: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बागली विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक,सांसद और राजनीति के संत कहे जाने वाले कैलाश जोशी (Ex CM Kailash Joshi) के बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के निवास स्थान पर पहुंचकर कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ली.Read More
कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों नहीं बनाया CM?
कल्की पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि सिंधिया को कांग्रेस ने सभी पदों पर बिठाया था.उन्होंने कहा कि अगर सिंधिया 2018 में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होते तो मैं मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम का समर्थन करता. उन्होंने यह बात एबीपी लाइव को दिए एक खास इंटरव्यू में कही है. Read More
कांग्रेस कार्यालय पर हमले की कोशिश
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में हमला करने की कोशिश की.हालांकि, जबलपुर की घटना के बाद मुस्तैद पुलिस ने ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. Read More
एमपी की लाडली बहन योजना
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' शुरू की है. इसमें योग्य महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की मदद दी जाएगी.प्रदेश में इस योजना के फार्म भरे जा चुके हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए कई तलाकशुदा और विधवा महिलाएं आधार और समग्र आईडी लेकर आवेदन करने पहुंच गईं. लेकिन पोर्टल विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के आवेदन स्वीकार ही नहीं कर रहा था. पोर्टल में केवल विवाहित और अविवाहित का ही विकल्प था.अब महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि यह एक तकनीकी खामी थी, इसे सुधारा जाएगा.Read More
नरोत्तम मिश्र का कांग्रेस पर हमला
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ घंटे सर्किट हाउस में आराम किया.इसके बाद सोजत शनिधाम के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब दिए. सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया, साथ ही कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के बयान को लेकर कहा "कांग्रेस की मानसिकता तुष्टीकरण की रही है. इसी कारण वो देश में सभी जगह सिमट रही है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. वो राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआईसी कर अपनी तुष्टीकरण की मानसिकता जाहिर कर रही है." Read More
ये भी पढ़ें