कांग्रेस देगी 500 में गैस सिलेंडर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुनावी साल में महिला वोटर्स को साधने के लिए बड़ा दांव चला.'लाडली बहना योजना' (Ladali Behana Yojana) के तहत हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया गया और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. हालांकि,अब पीसीसी चीफ कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) इस योजना को टक्कर देने के लिए 'नारी सम्मान योजना' लेकर आए हैं, जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी केवल 500 रुपये होगी.Read More


'एमपी में शिवराज, महाराज और नाराज बीजेपी'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को तीन भागों में बंटा हुआ बताया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा के रूप में बीजेपी बट गई है.दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर 'जन सेवा' और 'धन सेवा' को लेकर भी बड़ा आरोप लगाते हुए परिभाषित किया है.Read More


मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के छात्र
मणिपुर में मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर हिंसा भड़की हुई है. मणिपुर में कई राज्यों के बच्चे फंसे हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के भी 21 छात्र शामिल हैं. सभी राज्य स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अपने लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश  के 21 छात्रों ने भी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्हें मणिपुर से बाहर निकालने की अपील की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से चर्चा की है.Read More


कांग्रेस को है किसका डर?
मध्य प्रदेश में दल बदल की राजनीति में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी में बड़ी सेंध लगाई है. कांग्रेस ने बीजेपी के दो पूर्व विधायकों को तोड़ लिया है. हालांकि, सत्ताधारी दल बीजेपी में सेंध लगाने के बाद भी कांग्रेस ज्यादा उत्साहित नहीं है. कांग्रेस को विश्वास है कि बीजेपी भी जरूर पलटवार करेगी. बीजेपी के पलटवार के अंदेशे से कांग्रेस के सभी नेता अलर्ट पर हैं और अपनी ही पार्टी के नेताओं से सतत संपर्क बनाए हुए हैं.Read More


तोड़फोड़ के विरोध में जुलूस
मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने यहां अपने पार्टी कार्यालय में कथित तोड़फोड़ के विरोध में रविवार को मौन जुलूस निकाला.पार्टी ने तोड़फोड़ के लिए बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया है.कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी नेताओं ने घटना के विरोध में शहीद स्मारक से मौन जुलूस निकाला जो टाउन हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ.Read More


ये भी पढ़ें


MP Politics: 'दीपक जोशी तो ट्रेलर हैं, आगे देखते जाइये...', चुनाव से पहले कमलनाथ ने बढ़ाई BJP की चिंता