MP Top 5 News Headlines: मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों की घर वापसी, पढ़ें एमपी की टॉप 5 खबरें
MP Top 5 News: 9 मई 2023 की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें. कमलनाथ ने लॉन्च की नारी सम्मान योजना. जानें मोचा तूफान एमपी में मचाएगा कितना कहर.
MP Top News: मणिपुर में फंसे छात्रों की घर वापसी आज. मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के 24 छात्रों की आज वापसी होगी. इन छात्रों को इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा. गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन से छात्रों को दिल्ली लाया जाएगा. यहां से छात्र अपने-अपने शहर के लिए रवाना होंगे. मणिपुर में हिंसा में फंसे छात्रों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्हें सकुशल मणिपुर से निकालने की गुहार लगाई थी. छात्रों की गुहार मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हुई. Read More
खरगोन बस एक्सीडेंट में मृतकों का आंकड़ा 22 पहुंचा
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई. खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है.पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया. Read More
परिवार के साथ मेला घूमने गई युवतियों से छेड़छाड़
राजधानी भोपाल (Bhopal) के नजदीक आष्टा नगर में एक महीने से आनंद उत्सव (Anand Utsav) मेला लगा हुआ है. बीती रात मेले में कुछ आसामजिक तत्वों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ (Molestation) की. छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. Read More
PCC चीफ कमलनाथ ने लॉन्च की 'नारी सम्मान योजना'
मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का सामना कांग्रेस नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) से करेगी. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना मंगलवार दोपहर 12.00 बजे लांच होने जा रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में इस योजना की घोषणा करेंगे. इस मौके पर कमलनाथ के साथ उनके पुत्र सांसद नकूल नाथ और पत्नी भी मौजूद रहेंगी. Read More
Cyclone Mocha: एमपी में तूफान 'मोचा' डालेगा कितना असर?
बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान 'मोचा' का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ खास असर नहीं होगा. प्रदेश के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से लगे जिले अनूपपुर (Anuppur) और शहडोल (Shahdol) में ही बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं सिवनी (Seoni) जिले के लिए तेज गति से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है. Read More
यह भी पढ़ें: Cyclone Mocha: एमपी में तूफान 'मोचा' डालेगा कितना असर? कई जगह बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जान लें हाल