Bhopal News: सतपुड़ा रानी पचमढ़ी आने वाले सैलानियों को आने वाले 15 दिन तक निराशा ही हाथ लगेगी.क्योंकि यहां आने वाले पर्यटक पचमढ़ी का सबसे फेमस प्वाइंट धूपगढ़ के दीदार नहीं कर सकेंगे.इस प्वाइंट को एक मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.सतपुड़ा टाइगर रिर्जव के अधिकारियों के मुताबिक धूपगढ़ जाने वाले रास्ते को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है.इस वजह से उस रास्ते से वाहनों का आवागमन नहीं होगा. यह रास्ता एक मई से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पचमढ़ी में इन दिनों सैलानियों की तादाद में इजाफा हुआ है.बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से सैलानी पचमढ़ी आ रहे हैं, लेकिन सैलानियों को निराशा ही हाथ लग रही है.पचमढ़ी स्थित मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा प्वाइंट धूपगढ़ एक मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.
काफी खस्ताहाल है धूपगढ़ जाने का रास्ता
आपको बता दें कि पचमढ़ी में धूपगढ़ तक जाने का रास्ता काफी खस्ता हालत में पहुंच गया है. इस सड़क की रिपेयरिंग की जा रही है. सतपुड़ा टाइगर रिर्जव के अधिकारियों के अनुसार धूपगढ़ प्वाइंट आज से एक मई तक बंद रहेगा.इस दौरान यहां सड़क सुधारने का काम किया जाएगा. इससे वाहनों का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा.धूपगढ़ प्वाइंट की संकरी ढलान पर सड़क में पैबल टाइल्स लगवाए जा रहे हैं.इसलिए इस प्वाइंट को बंद किया गया है. यह एक मई से पर्यटकों के लिए फिर खोल दिया जाएगा.
बता दें सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी आने वाले सैलानी सबसे फेमस प्वाइंट धूपगढ़ जाने बगैर नहीं रहते हैं.धूपगढ़ मप्र की सबसे ऊंची चोटी है.यहां सैलानी सूर्यादय और सूर्यास्त के अनुपम नजारे को देखने आते हैं.लेकिन फिलहाल आगामी 15 दिनों तक यहां आने वाले सैलानियो को निराशा ही हाथ लगेगी.
ये भी पढ़ें