Traffic Diversion In Bhopal: राजधानी भोपाल वासियों के जरूरी खबर है. कल 9 जुलाई से 14 जुलाई तक भोपाल के यह मार्ग बंद रहेंगे, इन मार्गों पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं.
भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का कार्य जारी है. कार्य के चलते पुल बोगदा के पास नया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल बोगदा पर आने वाले तीनों तरफ के मार्ग को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को 14 से 9 अगस्त तक डायवर्ट कर दिया है.
ये रास्ते रहेंगे बंद
- भारत टॉकीज से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक.
- जिंसी धर्मकांटा से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक.
- प्रभात चौराहा से (बोगदा पुल होकर) जिंसी धर्म कांटा तक एवं भारत टॉकीज तक.
सभी वाहनों के लिए वैकल्कि मार्ग
- प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर भारत टॉकीज अथवा प्लेटफार्म-6 की ओर आवागमन के लिए प्रभात चौराहा, अशोक गार्डन, स्टेशन बजरिया-भारत टॉकीज ओवर ब्रिज-संगम टॉकीज होकर भारत टॉकीज एवं प्लेटफार्म-6 की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- भारत टॉकीज अथवा प्लेटफार्म-6 से प्रभात चौराहे की ओर जाने के लिए संगम टॉकीज-भारत टॉकीज ओवर ब्रिज-अशोक गार्डन से आ-जा सकेंगे.
- हल्के व दो पहिया वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग
- मैदा मिल रोड से जिंसी धर्म कांटा होकर भारत टॉकीज की ओर आने-जाने वाले वाहन मैदा मिल रोड, स्लॉटर हाऊस, जिंसी पुलिस चौकी, शिव मंदिर, पुल पात्रा से भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- भारत टॉकीज से मैदा मिल रोड की ओर आवागमन के लिए भारत टॉकीज, पुल पात्रा, शिव मंदिर, नीम वाली सडक़, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आ-जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर में टीका लगाने और चरणामृत देने पर लगी रोक, क्या बोले बाबा महाकाल के पुजारी