Burhanpur Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गये. देढ़तालाई पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह हादसा बुहरानपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर देढ़तालाई-शेखपुरा मार्ग पर हुआ.


उन्होंने बताया कि गन्ने से भरे एक ट्रक और मजदूरों को लेकर जा रहे एक अन्य ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. इस हादसे में मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रक में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गये.सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (32), नंदिनी (12), दुर्गा (14), रमेश (35) और जामवंती बाई (32) के रूप में हुई है. 


 सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर जताया दुख


वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा 'बुरहानपुर में अमरावती मार्ग पर देड़तलाई के पास हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'  इतना ही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया.


ट्रक का चालक है फरार


वहीं चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद गन्ने से भरे ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. सिंह ने बताया कि इस मामले में खकनार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है.  


MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में होती है नोटों की छपाई, यहां घूमने के लिए ये जगह भी हैं बेस्ट