पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक लगातार बारिश से जबलपुर मण्डल के करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य (किलोमीटर संख्या 897/21) बालू रेवा ब्रिज को नुकसान हुआ है. यहां डाउन ट्रैक की पुलिया की मिट्टी बह गई है. युद्ध स्तर पर सुधार कार्य किया जा रहा है.पुलिया पर खतरे की स्थिति में संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. चित्रकूट गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट या टर्मिनेट कर दी गई है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
1. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
2. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
3. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12670 छपरा - चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
4. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
5. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12295 एसएमवी बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
6. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
7. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
8. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस जो रास्ते में चल रही है, अपने निर्धारित रूट बीना - कटनी-सतना के बजाय इटारसी -बीना-अगासौद-ललितपुर-खजुराहो मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
ये रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी
1. दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है.
2. दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है.
3. दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 06603 बीना - कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है.
ये रेलगाड़ियां शार्ट टर्मिनेट रहेंगी
1. दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11272 भोपाल -इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन मदन महल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी अर्थात ये गाड़ी मदन महल-इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
2. दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन मदन महल स्टेशन से चलाया जाएगा अर्थात ये गाड़ी इटारसी-मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
3. दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन सुमरेरी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी अर्थात ये गाड़ी सुमरेरी-कटनी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की कमी, जबलपुर, भोपाल, इंदौर के बीच रहा फीका-फीका सफर