रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्रियों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से पुणे-मऊ,नागपुर-आजमगढ़ और मुम्बई एलटीटीई-गोरखपुर के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इससे इस रूट के तहत यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यहां जानें क्या है ट्रेनों का शेड्यूल
पुणे-मऊ स्पेशल
पुणे-मऊ के बीच सिंगल ट्रिप की यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 01005 पुणे-मऊ (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 06.03.2022 को पुणे स्टेशन से 16:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 05:30 बजे, जबलपुर 08:50 बजे, कटनी 10:15 बजे, सतना 12:25 बजे और 22:05 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी.
रास्ते में यह गाड़ी दौंड कॉर्ड लाइन,अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी एवं औंडिहार स्टेशनों पर रुकेगी.
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 17 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे. यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.
नागपुर-आजमगढ़ स्पेशल
इसी तरह नागपुर-आजमगढ़ के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 01007 नागपुर-आजमगढ़ (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 07.03.2022 को नागपुर स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 22:40 बजे अगले दिन जबलपुर 02:25 बजे, कटनी 04:05 बजे, सतना 05:25 बजे और 16:00 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी आमला, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर रुकेगी.
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 21 कोच रहेंगे. यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.
एलटीटीई-गोरखपुर स्पेशल
इसके साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 01003 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.03.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 11:55 बजे प्रस्थान कर इटारसी 23:50 बजे तथा अगले दिन भोपाल 01:20 बजे, बीना 04:15 बजे और 07 मार्च को शाम 17:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.
इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 20 कोच रहेंगे. यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.
इसे भी पढ़ें:
Indore: शिव मंदिरों में अफवाह सुनकर भक्तों का लगा हुजूम, जानिए क्या है पूरा मामला