Jabalpur-Pune News: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-पुणे-जबलपुर एवं रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेनों की संचालन की अवधि बढ़ा दी है. सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-पुणे-जबलपुर एवं रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.


ये दोनों स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी. इन स्पेशल ट्रेनों का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 30 अगस्त 2022 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.


जानें ट्रेनों के टाइम टेबल की पूरी जानकारी


गाड़ी संख्या 02132 प्रत्येक रविवार को जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर 2022 तक तथा इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02131 प्रत्येक सोमवार को पुणे से जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है.


इसके अलावा गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति से रीवा के बीच प्रत्येक शनिवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02186 रीवा से रानी कमलापति के बीच प्रत्येक शनिवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है.


रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.


इसे भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा कल से, राष्ट्रपति के अलावा इन नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात


MP News: केंद्र ने पंचायतों की फिजूल खर्चों पर लगाई रोक, अब सिर्फ इस काम के लिए मिलेगा पैसा