गर्मी में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे की ओर से जरूरी कदम उठाये गए हैं. पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway zone) की ओर से चलने वाली तीन साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (weekly festival special train) के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. यह स्पेशल ट्रेन (special train) अपने पूर्व निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी.
इन तीनों ट्रेनों की बढ़ी हुई अवधि की विस्तृत जानकारी
जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) 27 मार्च 2022 से 26 जून 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) 28 मार्च 2022 से 27 जून 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है.
MP Budget 2022: सबके लिए हैप्पी नहीं है मध्यप्रदेश का बजट, जानें किसको मिली टोकन मनी, किसका घटा बजट
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) 25 मार्च 2022 से 24 जून 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) 26 मार्च 2022 से 25 जून 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है.
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) 31 मार्च 2022 से 30 जून 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) 03 अप्रैल 2022 से 03 जुलाई 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही बेहतर सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है. इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित रहेंगे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कृपया पूरी तरह पालन करें.
इसे भी पढ़ें: