Jabalpur Nainpur Train Restart: लंबे इंतजार के बाद बाद रेलवे ने मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों को जोड़ने वाली जबलपुर-नैनपुर ट्रेन फिर से चालू कर दी है. आज दिल्ली से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दादाराव पाटिल दानवे और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने वर्चुअल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जबलपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ नैनपुर-चिरईडोंगरी ट्रेन भी शुरू की गई. गौरतलब है कि कोरोना काल में अधिकांश ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. उसी समय जबलपुर-नैनपुर और जबलपुर-गोंदिया- चांदाफोर्ट ट्रेन का संचालन भी रोक गया था. चूंकि धीरे-धीरे नियमित ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है, इसलिए जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की थी. इसके साथ ही पिछले दिनों हुई जबलपुर मंडल के सांसदों की बैठक में भी ट्रेन चालू करने का मांग पत्र सौंपा गया था.


जबलपुर सांसद राकेश सिंह के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जबलपुर- गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन पर चलने वाली जबलपुर- नैनपुर ट्रेन को जल्द चलाने का आश्वासन दिया था, जिसे आज अमली जामा पहना दिया गया. लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक और सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जबलपुर-नैनपुर ट्रेन को जबलपुर से फिर शुरू किया. जबलपुर में आयोजित सादे कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दादाराव पाटिल दिल्ली से और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नैनपुर से वर्चुअल जुड़े थे. इसके साथ नैनपुर-चिरईडोंगरी ट्रेन भी शरू की गई.


रेलवे बोर्ड जबलपुर से चांदाफोर्ट ट्रेन भी जल्द शुरू करने पर विचार कर रहा है. आपको बता दें कि जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन होने के बाद इस रेल मार्ग पर सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही यात्री ट्रेन संचालित हुई थी. तकरीबन 2 सालों से इस रूट पर सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन ही किया जा रहा था. एक बार फिर यात्री ट्रेन शुरू होने से सही मायनों में ब्रॉड गेज का लाभ विशेष रूप से आदिवासी बाहुल्य वाले जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के यात्रियों को मिल सकेगा. 


Nagaland Violence: अब तक 13 की मौत, राहुल गांधी ने लिखा- भारत सकार जवाब दे, ओवैसी बोले- नॉर्थ ईस्ट में शांति नहीं, सिर्फ हिंसा


Arvind Kejriwal Promise: गोवा की महिलाओं से अरविंद केजरीवाल का वादा- गृह योजना का लाभ बढ़ाकर करेंगे 2.5 हजार