Indian Railways: जबलपुर-गोंदिया के बीच पहली बार दौड़ी ट्रेन, रीवा-पनवेल समर स्पेशल भी चलेगी
Jabalpur-Gondia Train Flagged Off: मध्य प्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के बीच पहली सवारी गाड़ी आज 17 अप्रैल को रवाना हुई. इसे सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
![Indian Railways: जबलपुर-गोंदिया के बीच पहली बार दौड़ी ट्रेन, रीवा-पनवेल समर स्पेशल भी चलेगी Train service between Jabalpur-Gondia inaugurated Rewa-Panvel summer special will also run ann Indian Railways: जबलपुर-गोंदिया के बीच पहली बार दौड़ी ट्रेन, रीवा-पनवेल समर स्पेशल भी चलेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/e7bd7d5ad9fbc32567bc421093e365071681742201121648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के बीच ब्रॉडगेज पर रेल इतिहास की पहली ट्रेन आज सोमवार से दौड़ने लगी. जबलपुर-गोंदिया पहली पैसेंजर ट्रेन को सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक भी मौजूद थीं. पहले दिन चली स्पेशल ट्रेन में करीब 300 यात्री रवाना हुए. माना जा रहा है कि यह ट्रेन न केवल दो राज्यों के सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करेगी बल्कि सौ-डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तक आने-जाने की भी सुविधा होगी.
गेज परिवर्तन के बाद इस रूट पर नहीं चल रही थी ट्रेन
ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से आशा, अपेक्षा और विश्वास को पंख लगे हैं. लंबे समय से जबलपुर-गोंदिया ट्रेन की मांग की जा रही थी. गेज परिवर्तन के बाद कोरोना के कारण इस रूट पर ट्रेन शुरू नहीं हो पा रही थी. अब आज 17 अप्रैल से रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को चलाने की अनुमति देकर हजारों यात्रियों को राहत दी है.
जबलपुर से रोजाना सुबह 6 बजे रवाना होगी ट्रेन
यहां बता दें कि गाड़ी संख्या 05173 जबलपुर -गोंदिया ट्रेन रोजाना जबलपुर से सुबह छह बजे रवाना होगी. यह ट्रेन छह घंटे का सफर तय करते हुए दोपहर डेढ़ बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गोंदिया से जबलपुर के लिए गाड़ी संख्या 05714 ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट रवाना होगी. रात 12 बजकर 10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर से चलकर मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए ट्रेन गोंदिया पहुंचेगी. जबलपुर-गोंदिया के बीच ट्रेन करीब 36 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 10 जनरल डिब्बे और 2 पार्सल यान होंगे.
रीवा-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन की ओर से समर वेकेशन में ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ को कम करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दस-दस ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.
रीवा से प्रत्येक सोमवार को करेगी प्रस्थान
गाड़ी संख्या 01751 रीवा से पनवेल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 25 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन रीवा स्टेशन से मध्य रात्रि 00:30 बजे प्रस्थान करेगी और सतना 01:50 बजे, मैहर 02:23 बजे, कटनी 03:50 बजे, जबलपुर 06:20 बजे, नरसिंहपुर 07:43 बजे, गाडरवारा 08:13 बजे, पिपरिया 08:45 बजे, इटारसी 10:25 बजे, हरदा 11:20 बजे, खंडवा 13:15 बजे, भुसावल 15:10 बजे, नासिक रोड 19:10 बजे, कल्याण 22:40 बजे और 23:35 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी.
रीवा से प्रत्येक मंगलवार को होगी रवाना
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल से रीवा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन पनवेल स्टेशन से मध्य रात्रि को 00:45 बजे प्रस्थान करेगी और कल्याण 01:37 बजे, नासिक रोड 04:17 बजे, भुसावल 08:10 बजे, खंडवा 10:42 बजे, हरदा 12:00 बजे, इटारसी 13:05 बजे, पिपरिया 14:15 बजे, गाडरवारा 14:48 बजे, नरसिंहपुर 15:25 बजे जबलपुर 16:20 बजे, कटनी 17:45 बजे, मैहर 18:35 बजे, सतना 19:05 बजे तथा 20:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन में होंगे कुल 24 कोच
इस गाड़ी में 01 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें :- PM Modi Rewa Visit: 24 अप्रैल को MP आएंगे पीएम मोदी, 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)