MP News: जबलपुर में प्लेटफार्म पर नहीं मेन लाइन पर रोकी जा रही ट्रेन, जान जोखिम में डालकर सवार हो रहे यात्री
Jabalpur News: एमपी के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की लापरवाही सामने आई है. यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. क्योंकि ट्रेन को प्लेटफार्म पर नहीं, बल्कि मेन लाइन पर रोका जा रहा है.
Jabalpur Railway Station: रेलवे की तरफ से भले ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये फूंके जा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर मंडल में ट्रेन को प्लेटफार्म की जगह मेन लाइन पर खड़ी की जा रही है. जबलपुर में ट्रेन को प्लेटफार्म पर नहीं, बल्कि मेन लाइन पर रोके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन को मेन लाइन पर ही रोके जाने पर उतर-चढ़ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि यात्री पटरियों के आजू-बाजू खड़े दिख रहे हैं और वह लोग वहीं से ट्रेन भी पकड़ रहे हैं. क्योंकि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि मेन लाइन पर ही रुकी हुई है. इस दौरान दोनों ओर के प्लेटफार्म पर तेल टैंकर और मालगाड़ी खड़ी हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो देखने के बाद रेल अधिकारी जांच करके कार्यवाही की बात कह रहे हैं. वहीं,स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे की यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है.
जबलपुर रेल मंडल के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. भिटोनी स्टेशन में रेल यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेशन के मेन लाइन पर ही पैसेंजर ट्रेन खड़ी हो रही है. इसी लाइन से यात्री भी ट्रेन में सवार हो रहे हैं, जबकि प्लेटफार्म की दोनों पटरियों पर मालगाड़ियां खड़ी हुई हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद रेलवे के स्टाफ की साफ तौर पर लापरवाही नजर आ रही है. नियमानुसार प्लेटफार्म के तरफ की पटरियों पर मालगाड़ी खड़ी नहीं रह सकती है. प्लेटफार्म पर तो सवारी गाड़ी को आना-जाना नियमों के तहत है, लेकिन रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म की पटरियों पर ही माल गाड़ियों को रोका जा रहा है. बीच की पटरियों से सवारी गाड़ी को रोक कर यात्रियों को सवार किया जा रहा है. इस दौरान बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी पटरी पर खड़े होकर ट्रेन के आने और जाने का इंतजार करते हैं.
@RailMinIndia यात्री सुरक्षा पर भले ही करोड़ों रुपए फूंक रहा है लेकिन जबलपुर मंडल में इससे जुड़ी गंभीर लापरवाही देखी जा रही है.भिटोनी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म की जगह मेन लाइन पर खड़ी की जा रही है@abplive @AshwiniVaishnaw @wc_railway @drmjabalpur @Manish4all pic.twitter.com/X7cQ8mZNSn
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) February 5, 2024
स्थानीय यात्री ने क्या कहा?
स्थानीय यात्री अर्पित साहू का कहना है कि भिटौनी रेलवे स्टेशन में इस तरह के हालात हमेशा बने रहते हैं. स्टेशन से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हादसा भी होने का खतरा बना हुआ है, क्योंकि दोनों तरफ मालगाड़ियों को खड़ी होने की वजह से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में खास परेशानियां होती हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जब पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की गई, तो उन्होंने वीडियो की विश्वसनीयता की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. पश्चिम मध्य रेल के सी सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद जरूरी कार्रवाई रेलवे की तरफ से की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में 23 करोड़ की लागत से बनकर लता मंगेशकर ऑडिटोरियम तैयार, कल CM मोहन कर सकते हैं उद्घाटन