MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 जून से, EVM-VVPAT की जांच-पड़ताल शुरू
MP News: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर आठ संभाग के 693 अधिकारियों को छह चरण में प्रशिक्षण देंगे.भोपाल में यह कार्यक्रम प्रशासन अकादमी में होगा.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां (MP Assembly Election 2023) जोरों पर हैं. हर दल चुनाव की तैयारियों में मशगूल है.नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को 12 जून से प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण 27 जुलाई तक चलेगा. इसमें चुनाव संचालन के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
कब से कबतक चलेगा अधिकारियों का प्रशिक्षण
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर आठ संभाग के 693 अधिकारियों को छह चरण में प्रशिक्षण देंगे.भोपाल में यह कार्यक्रम प्रशासन अकादमी में होगा. इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के अधिकारियों का प्रशिक्षण इंदौर में शासकीय होल्कर साइंस महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण भी 12 जून से छह जुलाई तक चलेगा.भोपाल और इंदौर में जो प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, उसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी भी भाग लेंगे.
ईवीएम और वीवीपैट की जांच का काम शुरू
वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश के 34 जिलों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वोटर वैरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल की जांच गुरुवार से शुरू हो गई. पहले चरण में गुना, निवाड़ी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, भोपाल, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच और मुरैना जिले को शामिल किया गया है. दूसरा चरण 10 जून को श्योपुर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ एवं धार में आयोजित किया जाएगा.भोपाल में शुरू हुए पहले चरण की जांच के दौरान बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के प्रतिनिधि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
MP News: आईएएस नियाज खान ने मुस्लिमों से कहा- शाकाहारी हो जाओ और गाय पालो, धर्मांतरण पर दी यह राय