Chhath Puja Special Trains: त्योहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर अहम फैसला लिया गया है. रेल प्रशासन द्वारा दिवाली और छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात दबाव को क्लियर करने के लिए उधना-दानापुर-उधना के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.


गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर 2022 को उधना स्टेशन से 20:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 06:05 बजे, पिपरिया 07:05 बजे, जबलपुर 09:30 बजे, कटनी 11:00 बजे, सतना 12:45 बजे और 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 दानापुर- उधना स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर 2022  को दानापुर स्टेशन से मध्य रात्रि 02:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 12:55 बजे, कटनी 14:15 बजे, जबलपुर 15:40 बजे, पिपरिया 17:35 बजे, इटारसी 18:27 बजे और दूसरे दिन प्रातः 05:10 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी.


यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी


यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.


रेलवे की ओर से त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है ताकि त्योहारों को लेकर अपने घर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. साथ ही इस दौरान जुटने वाली अतिरिक्त भीड़ से निपटा जा सके.


इसे भी पढ़ें:


MP: दमोह में ट्रिपल मर्डर, दलित परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या, सभी आरोपी फरार