MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिए ग्रामीणों से आह्वान किया है कि सभी एक दिन गांव में बैठकर गांव का मास्टर प्लान बनाये. जिससे सरकार उसी अनुरूप विकास की योजनाएं बनाए. मुख्यमंत्री रविवार को सीहोर जिले के शाहगंज में 36 करोड़ 70 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 797 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर भी की.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के शाहगंज में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में इसी तरह व्यवस्थित तरीके से विकास हो. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खातेगांव से बाड़ी के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के साथ ही बमोरी से शाहगंज तक करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला नवीन मार्ग बनाया जाएगा. उन्होंने शाहगंज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने गांव को स्वच्छ बनाने के साथ ही शाहगंज नगर परिषद को देश की सबसे स्वच्छ पंचायत बनाएं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत सर्वे करवाकर सभी को उनके आवास का मालिकाना हक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवास प्लस सर्वे के आधार पर भी सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शासन की योजनाओं का भी प्रदेश में मॉडल बना है और प्रवास के दौरान लाभान्वित व्यक्तियों की बातों से इस बात की पुष्टि होती है. विकास ही नहीं शिक्षा और रोजगार भी सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में हर माह रोजगार मेले लगाकर प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पथ विक्रेता योजना और ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे मेधावी बच्चों को आगे लाएं, जिससे गरीब परिवार का बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं हो. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगले महीने से फसल बीमा की भरपूर राशि प्रभावित किसानों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि चिंता न करें सरकार किसानों की है और उनके दुख दर्द में हम खड़े हैं. अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राही मूलक योजनाओं की स्वीकृत राशि के चेक भी प्रदान किये. इससे पहले प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विकास पुरुष बताया.


इन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 36 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री चौहान शाहगंज में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी (शहरी) के अंतर्गत 797 हितग्राहियों को 07 करोड़ 97 लाख रुपये प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित की. इस मौके पर सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, कृषि विकास निगम अध्यक्ष एदल सिंह कंसाना, गुरु प्रसाद शर्मा, शिव चौबे, रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष  महेश उपाध्याय,  रवि मालवीय, अनुसूचित जनजाति विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, कविता पाटीदार, बहादुर सिंह मुकाती, माया नारोलिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.


इसे भी पढ़ें :


Bhopal News: बीजेपी की इस नेता की गौशाला में कई गायों की मौत, 50 से ज़्यादा गायों के शव और कंकाल भी मिले, जानें पूरा मामला


MP News: इंदौर में चोरी के लिए चोर ने अपनाया ऐसा तरीका पुलिस भी रह गई हैरान, जानें पूरा मामला