Indore Metro Trial: इंदौर में 90 kmph की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो, सितंबर में हो सकता है ट्रायल, 3 साल बाद ड्राइवरलेस करने का लक्ष्य
इंदौर शहर में सितंबर महीने में होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शहर वासियों को मिलेगी बडी यातायात सुविधा, 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी मेट्रो की स्पीड तीन साल बाद ड्राइवरलेस बनाने का लक्ष्य
Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को अब जल्द मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अनुमान यह है की इसी साल सितंबर महीने में मेट्रो का ट्रायल किया जा सकता है, जिसके लिए गुजरात के सांवली में सोमवार से कोच निर्माण शुरू हो गया है. इंदौर में करीब 6 किमी के रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा. इस ट्रायल रन में कोच की समय सीमा बहुत महत्वपूर्ण है.
गुजरात के सांवली में सोमवार को मेट्रो कोच के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से नगरीय आवास विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो की सौगात के रूप में जल्द ही भोपाल और इंदौर के लोगों को सुरक्षित, आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर का अवसर मिल सकेगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी स्पीड
मेट्रो कंपनी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि शुरुआती तौर पर इंदौर में ट्रायल रन के लिए केवल एक ट्रेन चलाई जाएगी. मेट्रो के लिए इंदौर में करीब 75 डिब्बे आएंगे. जिससे तीन डिब्बों की 25 ट्रेनें चलेंगी. सभी मेट्रो डिब्बे की लंबाई करीब 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर होगी. वही ट्रेनों के चलने वाला न्यूनतम समय 90 सेकंड का होगा. वहीं तीन तेज स्पीड से चलाई जाने वाली मेट्रो की गति करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
3 साल बाद बिना ड्राइवर होगा संचालन
इंदौर मेट्रो ड्राइवर-ट्रेन आपरेटर द्वारा चलाई जाएगी और दो से तीन साल बाद बिना ड्राइवर आपरेटर के इनका संचालन किया जाएगा. अभी केवल दिल्ली में एक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो चलती है. यह मेट्रो ट्रेन में अत्याधुनिक सिस्टम के तहत इमरजेंसी हेल्प पाइंट सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम, वायस रिकॉर्डिंग सिस्टम, सीसीटीवी आदि की सुविधाओ से लैस होगी. इसके लिए सितंबर तक सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करके गाड़ी के ट्रायल कर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस मौके पर नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और मेट्रो रेल कंपनी के एमडी मनीष सिंह सांवली में कोच निर्माण से पहले पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. कोच के निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से समझा और उसका जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:- MP News: 'मंडी में फेंका जाएगा शहर का कचरा', अजीबोगरीब आदेश देकर बयान से पलटे इंदौर CMO