Indore Metro: 14 सितंबर से होगा इंदौर मेट्रो का ट्रायल, 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में कर रहे काम, AI का इस्तेमाल
Indore Metro News: इंदौर की मेट्रो देश में चल रही मेट्रो के मुकाबले सबसे आधुनिक है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कई सॉफ्टवेयर है जो ट्रेन को ऑटोमैटिक रन करेंगे.
![Indore Metro: 14 सितंबर से होगा इंदौर मेट्रो का ट्रायल, 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में कर रहे काम, AI का इस्तेमाल Trial of Indore Metro will be held from September 14 photos of Metro went viral in Madhya Pradesh ANN Indore Metro: 14 सितंबर से होगा इंदौर मेट्रो का ट्रायल, 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में कर रहे काम, AI का इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/96c9a35e275d97de544d38874620f9b81693904639522645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर में जल्द ही मेट्रो शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाला है. जानकारी के अनुसार इंदौर में मेट्रो की पहली ट्रेन अनलोड होने के बाद करीब 300 इंजीनियर और 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में दिन रात काम कर रहे हैं. इंस्पेक्शन वे लाइन में पहली ट्रेन के तीनों कोच को आपस में जोड़ दिया गया है. अब 14 सितंबर को होने वाले ट्रायल के पहले इस ट्रेन को सेफ्टी ट्रायल से भी गुजरना होगा.
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब इंदौर में 10 दिन के सबसे कम समय में मेट्रो कोच को तैयार कर प्लेटफार्म पर खड़ा किया जाएगा. यह देश में अपने-आप में एक तरह से सबसे कम समय में मेट्रो को चलाने का रिकार्ड होगा. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि 8 सितंबर तक जिन पटरियों पर मेट्रो ट्रेन चलेगी उसके पास बिछाई गई थर्ड रेल को चार्ज कर दिया जाएगा. इसके बाद मेट्रो कोच की वायडक्ट की पटरियों पर चलाकर टेस्टिंग की जाएगी. 14 सितंबर को गांधी नगर से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 तक 5.8 किमी पर मेट्रो का ट्रायल रन होना है. जिसको लेकर इंदौर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रायल रन की तैयारी तेज कर दी हैं.
मेट्रो में किया गया AI का इस्तेमाल
बता दें, इंदौर मेट्रो को दुनिया की लीडिंग टेक्निक (ऑटोमैटिक ग्रेड -4) के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसकी डिजाइनिंग में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल किया गया है. यह टेक्निक मेट्रो की सेफ्टी और एनर्जी सेविंग के लिए काम करती है. मेट्रो के हर कोच में आठ दरवाजे होंगे. इस मेट्रो में सीसीटीवी, एक डिस्प्ले यूनिट, एसी, लेटेस्ट लाइट कंट्रोल, पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन यूनिट जैसे फीचर दिए जाएंगे, ताकि आपात स्थिति में यात्री ड्राइवर से बात कर सकें. यात्रियों को आग से सुरक्षित रखने के लिए ट्रेन डिजाइन सबसे सुरक्षित लेवल या HL-3 लेवल से तैयार किया गया है.
मेट्रो में फायर अलार्म, स्मोक अलार्म सिस्टम और अग्निशामक यंत्र भी लगाया गया है. इंदौर की मेट्रो देश में चल रही मेट्रो के मुकाबले सबसे आधुनिक है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कई सॉफ्टवेयर है जो ट्रेन को ऑटोमैटिक रन करेंगे. फिलहाल सभी को एक दूसरे से कनेक्ट करने का काम जारी है. तीनों कोच को आपस में जोड़ने के बाद हर कोच के बीच करीब डेढ हजार तारों को जोड़ा जा रहा है. ट्रायल रन के दौरान जिन पांच प्लेटफार्म पर मेट्रो गुजरेगी, उन पर थर्ड रेल की पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)