MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक दोहरे हत्याकांड को अंजाम को अंजाम दिया है.जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के दूरदुरा गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. वहां घर के अंदर सो रहे अधेड़ उम्र की एक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. धारधार हथियार से दोनो की हत्या की आशंका है. घर के अंदर ही पति-पत्नी का शव बरामद हुआ है.दंपति की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. यह वारदात शनिवार-रविवार रात की बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कहां और कब हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक दूरदुरा गांव निवासी 58 साल के रामप्यारे बैगा और उनकी 56 साल की पत्नी फूलझरिया बैगा अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात लोगों ने धारधार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए. इस घटना में दंपति की मौत हो गई. पति-पत्नी गाँव के जंगल मे स्थित वनभूमि पर मकान बनाकर रह रहे थे. दंपति की निर्मम हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच कर हत्या के जुड़े हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक के पास न तो जमीन थी और न ही किसी तरह की संपत्ति,वह जंगल की जमीन पर कच्चा मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहता था.
घर पर नहीं थे बेटे
पुलिस के मुताबिक मृतक रामप्यारे बैगा के तीन बेटे हैं,बड़ा बेटा अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ वहीं पर रहता है. लेकिन कुछ दिन पहले वह पूरे परिवार सहित ससुराल चला गया था.दूसरा बेटा दिल्ली में रहता है, वह मजदूरी कर जीवनयापन करता है. वहीं उसका तीसरा बेटा भी कहीं गया हुआ था. लिहाजा घटना के दिन पति पत्नी दोनों घर में अकेले ही थे.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
दूरदुरा गांव में आदिवासी समाज के लोग ज्यादातर रहते हैं. इस तरह की घटना गांव में इसके पहले कभी नहीं हुई.दंपति की हत्या से गांव के लोग दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं.पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वो खुद ही घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से हर पहलुओं को देखा. उन्होंने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें
Breaking News: भिंड में रसोई गैस का सिलेंडर फटा, छह माह के बच्चे समेत 12 से अधिक लोग घायल