MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar District) में एक निर्वाचित जनपद सदस्य आदिवासी महिला का अपहरण (Kidnapped) हो गया. वह अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा तक नहीं ले पाई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह मामला एमपी के सागर जिले के राहतगढ़ जनपद का है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में राहतगढ़ जनपद आता है. यहां जनपद अध्यक्ष पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित था. यहां से संजना आदिवासी राहतगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक-12 से जनपद सदस्य का चुनाव जीती थीं.
संजना ने सुनाई आपबीती
दरअसल, जनपद सदस्य संजना के अनुसार उसका और उनके पति का अपहरण कर चार दिन सागर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर, देवास, विदिशा फिर सागर में रखा गया. अंत में वह चुनाव नहीं लड़ पाईं. उन्होंने बताया कि मैंने पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को कृष्णवीर सिंह यादव लखनपुरा और पूर्व सरपंच अजब सिंह यादव पीपलखेड़ी मेरे गांव काटीघाटी पहुंचे और बोले तुम्हें जनपद अध्यक्ष बनवाएंगे, इसके लिए जेरई चलना है.
एक गाड़ी से कटन के ठाकुर बाबा (जरुआखेड़ा) तक ले गए. आधे घंटे बाद दूसरी गाड़ी आई, उसमें दो लोग थे. वे हमें नरयावली तक लेकर गए. जिसके बाद भाग्योदय के पास एक होटल में हमें रखा था. 25 को उज्जैन ले गए. महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराए और वहीं एक होटल में रुकने को बोला. 26 जुलाई को हमें ओंमकारेश्वर लेकर गए. लौटने में इंदौर की एक होटल में रुके.
30 किलोमीटर पैदल चलकर पहुची महिला
उन्होंने बताया कि 27 को हम देवास और विदिशा में रुकते हुए सागर आए. जहां दीपक होटल में रुके. उन्होंने बताया कि 28 की सुबह वह लोग नहीं आए. कोई नया व्यक्ति आकर हमे ले अन्य जगह पर ले गया और 29 तारीख के दिन 1.30 बजे तक वहीं रखा. संजना ने आरोप लगाया कि वोटिग में जाने की जिद करने पर उन्होंने मारपीट की. जिसके बाद मौका देखकर हम वहां से निकल गए. संजना के बताया कि वह किसी तरह से वहां से बचकर 30 किलोमीटर पैदल चली और जरुआखेड़ा पहुंचकर घर गईं. उन्होंने 30 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामला सनसनीखेज और मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र से जुड़ा होने के चलते हड़कंप मच गया. एएसपी ज्योति ठाकुर ने बताया कि संजना को अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर कुछ लोग ले गए थे. संजना के आवेदन के मुताबिक वह अध्यक्ष पद के लिए वोट नहीं डाल सकीं. राहतगढ़ पुलिस ने कृष्ण वीर यादव और अजब सिंह यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें इसमें कृष्ण वीर सिंह अभी फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
जनपद सदस्य संजना आदिवासी ने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह के अनुसार यह गलत हुआ है. बीजेपी हमेशा महिलाओं का सम्मान करती है. इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.