Khandwa Crime News: जिले के कोठा गांव में एक कोरकू आदिवासी युवक फूलचंद के साथ सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इससे घायल फूलचंद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी.आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार सुबह से यहां हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस के समझाने पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया. लेकिन उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार आरोपी के घर के सामने ले जाकर किया. पुलिस ने इस मामले के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


मृतक की पत्नी ने क्या बताया
मृतक फूलचंद की पत्नी को वन मंत्री विजय शाह के बेटे दिव्यादित्य शाह जो इस क्षेत्र से जिला पंचायत के सदस्य हैं, एसपी आफिस लेकर आए. मृतक की पत्नी ने पूरा घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक को बताया. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने धरना समाप्त किया.बताया जा रहा कि मृतक की पत्नी के साथ एक साल पहले आरोपियों ने छेड़खानी की थी. सोमवार को उनकी अदालत में पेशी थी. इस दौरान विवाद हुआ. इसमें उसके पति के साथ मारपीट की गई थी. पिटाई में घायल उनके पति की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.






पुलिस के आश्वासन के बाद भी आदिवासी समाज का गुस्सा कम नहीं हुआ. उन्होंने शव को आरोपी के घर के सामने रख कर वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.  बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन आदिवासी समाज के लोग आरोपी का घर तोड़े जाने की मांग कर रहे हैं.


परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता 
इस मामले में  मंत्री विजय शाह का कहना है कि खालवा में आदिवासी व्यक्ति की जघन्य हत्या की गई. हत्याकांड में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. एफआईआर में छह नाम आए थे,उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.परिवार को नुकसान की पूर्ति नहीं की जा सकती है. शासन स्तर से परिवार को आठ लाख 25 हजार रुपये की मदद की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चार लाख 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इसके बाद कोर्ट चालान होने के बाद बाकी की राशि देंगे.


पुलिस का क्या कहना है


एसपी विवेक सिंह ने बताया कि फूलचंद पिता केंडे की हत्या हो गई. वह लहूलुहान हालत में घर पहुंचा और अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी परिजनों को दी. उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे पीटा. परिजन उसे एंबुलेंस में लेकर खंडवा जिला अस्पताल रवाना हुए.लेकिन रास्ते में ही फूलचंद की मौत हो गई. फूलचंद की पत्नी के बयान पर पुलिस ने कोठडा के दुर्गालाल,रामदयाल उर्फ रामू और मयाराम पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. 


ये भी पढ़ें


Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए अब भोपाल और इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, कमेटी ने किए हैं ये इंतजाम