Indore Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ट्रिपल तलाक, पत्नी को घर से निकाला, आरोपी पति पर केस दर्ज
महिला का कहना है कि शादी के बाद शुरू में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. बाद में पति छोटी छोटी बातों पर झगड़ने लगा. आरोप है कि आये दिन दहेज में दो लाख रु लाने की मांग कर पति प्रताड़ित करता था.
![Indore Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ट्रिपल तलाक, पत्नी को घर से निकाला, आरोपी पति पर केस दर्ज Triple Talaq case filed against husband in Indore for not fulfilling the demand of dowry ANN Indore Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ट्रिपल तलाक, पत्नी को घर से निकाला, आरोपी पति पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/47c66a7e9340f95e637e79c3008b32d41668616935607211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Triple Talaq: इंदौर में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. दहेज में दो लाख की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दी. सिर्फ तीन शब्दों ने 8 साल के रिश्तों को चकनाचूर कर दिया. तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर पति ने पत्नी को घर से भी निकाल दिया. अब पीड़ित महिला ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. तीन तलाक का मामला चंदन नगर थाने में दर्ज हुआ है. बड़नगर की रहने वाली महिला की शादी इंदौर के चंदन नगर निवासी से 2014 में हुई थी. पीड़ित महिला के तीन बच्चे भी हैं.
तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला
महिला का कहना है कि शादी के बाद शुरू में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. बाद में पति छोटी छोटी बातों पर झगड़ने लगा. आरोप है कि आये दिन दहेज में दो लाख रु लाने की मांग कर पति प्रताड़ित करता था. मंगलवार को भी घर आने पर पति विवाद करने लगा और तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर कर दिया. पीड़िता बच्चों को लेकर मायके बड़नगर आ गई और परिजनों के कहने पर इंदौर आकर चंदन नगर थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज कराया.
आरोपी पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि पीड़िता ने पति के खिलाफ तीन तलाक की शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक रुपए नहीं देने पर हलाला कर भरपाई करने की बात कही गई है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण कानून में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि सरकार ने भले ही तीन तलाक पर कानून बना दिए हैं मगर तीन तलाक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)