Triple Talaq Case In Bhopal: भोपाल के अशोकनगर में एक महिला को तीन तलाक का मामला सामने आया है. शादी के वक्त जीवन भर का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने महज 3 महीने में यह साथ खत्म कर दिया. पति ने पहला तलाक मई माह में दिया था, जबकि दूसरा जून में और तीसरा तलाक जुलाई माह में देकर रिश्ता खत्म कर दिया है. पति ने पत्नी को डाक द्वारा तलाकनामा भेजा है. महिला डाक से आए पत्र को लेकर थाने पहुंची और पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है.


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला विवाह संरचना अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. महिला की शादी वर्ष 2023 में कोलारस में रहने वाले आदिल से हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से पति दहेज के प्रताड़ित करता था. विवाहिता का आरोप है कि 20 अप्रैल को मामा ने 2 लाख रुपए की मदद की, जिससे उन्होंने वाहन खरीदा. इसके बाद भी मन नहीं भरा और मारपीट कर पैसे की मांग करने लगे. 


विवाह संरचना अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज
रविवार को मेरे घर पोस्ट ऑफिस से एक लेटर आया. लेटर मुझे पति ने भेजा, लेटर खोलकर देखा तो वह तलाक का लेटर था, जिसमें तीन तलाक लिखा हुआ था. इधर इस मामले में देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान के अनुसार महाना गांव की साहिबा बानो ने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर विवाह संरचना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उससे पैसे मांगे. फिर उसने ये बात अपने पिता को बताई. मेरे पिता ने भी मदद की. उसके पति ने फिर भी उसे पीटना जारी रखा. इसलिए मैं दर्द सहते हुए घर लौट आया. रविवार को मैं घर पर था. तभी डाकघर से एक पत्र आया जिस पर मेरा नाम था. मेरे पति ने मुझे यह पत्र भेजा है. जब मैंने कागज देखा तो उसमें तीन बार तलाक लिखा हुआ था. बाद में, उसने अपने पति को फोन करने की कोशिश की, लेकिन वह उससे बात नहीं कर सका. इसके बाद वह दस्तावेज लेकर पुलिस के पास गया और पूरी घटना की शिकायत की.


ये भी पढ़ें: तिरंगा लहराकर भोपाल में शुरू हुआ मुहर्रम जुलूस, सैकड़ों ताजिये-बुर्राक और सवारियां शामिल