Triple Talaq Case: इंदौर में मोबाइल पर एसएमएस भेजकर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. खजराना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. एक वेबसाइट के जरिए मुस्लिम महिला की मुलाकात अजमेर निवासी युवक इमरान से हुई थी. युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर पति से तलाक दिलवा दिया था. तलाक के बाद इमरान ने महिला से निकाह कर लिया. शादी के बाद कुछ दिनों ही इमरान पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.
पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला इंदौर आकर रहने लगी. जांच अधिकारी खजराना थाना मनीषा डांगी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि दूसरे पति इरफान निवासी अजमेर से मुलाकात एक वेबसाइट के जरिए हुई थी. आरोपी ने महिला को गैर शादीशुदा बताकर झांसे में लिया था. पीड़ित महिला के पहले पति से तीन बच्चे हैं. इरफान ने महिला को बहकाया था. बहकावे में आकर महिला ने इरफान से शादी के रिश्ते में बंध गई. कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि इरफान पहले से शादीशुदा है.
मोबाइल पर एसएमएस भेजकर दिया तीन तलाक
शादी का पता चलने के बाद इरफान महिला को प्रताड़ित करने लगा. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला इंदौर के खजराना क्षेत्र में आ कर रहने लगी. अब पति की तरफ से मोबाइल फोन तीन बार तलाक तलाक तलाक लिखकर एसएमएस किया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 2019 में तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाला कानून केंद्र की मोदी सरकार ने बनाया था. कानून बनने के बाद भी तीन तलाक देने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.
MP: खंडवा में मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की कोशिश, छेड़खानी के आरोप में हुई पिटाई, वीडियो वायरल