MP Crime News: इंदौर पुलिस ने एक ट्रक चालक की हत्या के आरोप में क्लीनर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में क्लीनर ने ही शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने हत्या के अपराध को छिपाने के लिए खूब कहानी गढ़ी, लेकिन तेजाजीनगर थाना पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


क्लीनर ने क्या कहानी सुनाई


इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि एबी रोड बायपास रोड कैलोद फाटा पर एक ट्रक में लाश पडी हुई है.इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आरडी कानवा घटनास्थल पर पहुंचे.वहां उन्हें ट्रक ड्राइवर का शव और घायल क्लीनर सतेंद्र सिंह मिला. उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.


पुलिस ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर निवासी क्लिनर सतेंद्र सिंह से पूछताछ की. उसने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है. उसके साथ उसके गांव का ही जुल्फिकार अहमद भी ड्राइवरी करता है. उसने बताया कि दोनों सादा महाराष्ट्र में ट्रक में सामान लोड कर उत्तर प्रदेश के संभल जा रहे थे.सादा से जुल्फिकार ही ट्रक चला रहा था.वह जुलवानिया तक आया. वहां उसने मुझे ट्रक चलाने को बोला. इसके बाद जुल्फिकार ट्रक केबिन में सो गया.


सतेंद्र ने बताया कि सुबह छह बजे उनका ट्रक बायपास रोड कैलोद फाटा इंदौर पर आया. इस दौरान एक स्कार्पियों उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर ट्रक के सामने आ गई और ट्रक को रुकवाया. उसने बताया कि स्कार्पियो से चार लोग हाथ में डंडा लेकर निकले. उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी. रोकने पर उन्होंने मुझे पटकर मारना शुरू कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से उसकी गर्दन में एक नुकीली वस्तु से हमला किया. इस दौरान दो लोग में ट्रक में चढकर केबिन में सो रहे जुल्फिकार को मारने-पीटने लगे. यह देखकर मैं वहां से भागा और शोर मचाया. इस पर आसपास के लोग वहां जमा हुए.इसके बाद हमलावर गाड़ी में बैठकर भाग निकले. सतेंद्र ने बताया कि जब मैंने ट्रक में देखा तो जुल्फिकार बुरी तरह से घायल पड़ा था.उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. घावों से खून निकल रहा था. 


पुलिस को कैसे हुआ शक


क्लीनर सतेंद्र सिंह के बयान पर तेजाजी नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और एबी रोड बायपास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. इसमें ट्रक के पीछे बताए हुए समय के आसपास को कोई स्कार्पियों नजर नहीं आई. इसके बाद पुलिस ने सतेंद्र सिंह से कड़ाई से पूछताछ की. इसमें उसने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया.


उनसे पुलिस को बताया कि गाड़ी चलाने के दौरान जुल्फिकार ने उसे गाली दे थी और पीट दिया था. इससे नाराज होकर उसने ट्रक से टामी निकालकर जुल्फिकार के सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी.शक होने से बचाने के लिए उसने अपने शरीर पर चाकू से हमलाकर हत्या की यह झूठी कहानी रची थी.पुलिस ने ट्रक क्लीनर सतेंद्र सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें