Truck Driver Strike Today: मध्य प्रदेश में हिट एंड रन कानून (New Hit And Run Law) के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल चल रही है. हड़ताल का असर पेट्रोल पंप पर खूब दिखाई दे रहा है. हड़ताल के बीच अब पेट्रोल पंप पर बोर्ड लटका दिए गए हैं कि ईंधन उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा जहां पर पेट्रोल और डीजल की उपलब्ध है, वहां पर लंबी कतारें लगी हैं और वाहन चालकों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. 


दरअसल हिट एंड रन कानून के खिलाफ चल रहे स्ट्राइक का असर सड़कों पर चक्का जाम के रूप में भले ही दिखाई नहीं दे रहा हो, मगर इसका असर रोजमर्रा की जरूरत पर जरूर पड़ रहा है. आज (2 जनवरी) को पेट्रोल पंप पर 'पेट्रोल नहीं है' के बोर्ड लगा दिए गए हैं. वहीं जहां पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है, वहां भी लंबी कतार देखने को मिल रही है. धार्मिक नगरी उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा के कई पंप ड्राई हो चुके हैं.





'हड़ताल खत्म नहीं हुई तो पंप संचालकों का होगा भारी नुकसान'
वहीं इस हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप संचालक रवि लोहिया के मुताबिक यदि हड़ताल आगे भी चलती रही तो पंप संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं पेट्रोल पंप संगठन के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकरों में पुलिसकर्मी भेजे जा रहे हैं, ताकि वाहनों में तोड़फोड़ की घटना घटित न हो.


उन्होंने बताया कि इंदौर के मांगलिया डिपो पर वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हो गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने सहयोग करते हुए टैंकरों के साथ पुलिसकर्मियों को भेजना शुरू कर दिए. हालांकि, डिमांड अधिक होने की वजह से सभी पंप पर भरपाई नहीं हो पा रही है. 



ये भी पढ़े: MP News: नए साल पर घूमने निकले पर्यटकों का मजा किरकिरा, ड्राइवर की हड़ताल के बाद मध्य प्रदेश के कई रोड जाम