MP Road Accident: खंडवा में पलटा ट्रक, मिर्ची की पोटलियों के नीचे दबने से हुई तीन मजदूरों की मौत
MP News: पुलिस के मुताबिक रात करीब दो बजे दुर्घटना की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर जाकर देखा तो तीन लोग मिर्ची की पोटिलियों के बीच दबे हुए थे.जेसीबी मशीन से पोटिलियों को हटाकर तीनों के शव निकाले गए.
Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा के सनावद रोड पर मिर्ची से भरे एक ट्रक के पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.तीनों मजदूर हरदा के सिराली से मिर्ची लेकर व्यवसायी और अपने साथी मजदूरों के साथ अपने गांव बेडियां लौट रहे थे.दुर्घटना में चार मजदूर घायल हो गए. उन्हें मूंदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की है.
मजदूर ने बताई हादसे की कहानी
हादसे का शिकार हुए ट्रक पर सवार एक विक्रम नाम के मजदूर के अनुसार सोमवार सुबह बेडिया निवासी रामपटेल और उसे साथी उसे और जितेंद्र, ईडू, सुखराम, धनसिंह, पिंटू, कैलाश, को एक ट्रक (एमपी 09-जीजी-3136) में मिर्ची लोडिंग करने के लिए सिराली ले गए थे.दोपहर में सभी लोग यहां पहुंचे थे.यहां से मिर्ची खरीदने के बाद रात में करीब 9:30 बजे मिर्ची की बड़ी-बड़ी बोरियां ट्रक में रखी थीं. इसके बाद वे वापस बेडियाव के लिए निकले थे.
ट्रक में पीछे की तरफ जितेंद्र, ईडू, सुखराम, धनसिंह, विक्रम और पिंटू मिर्ची की पोटलियों पर बैठे थे. ट्रक को कैलाश नाम का ड्राइवर चला रहा था. विक्रम के अनुसार वह ड्राइवर के केबिन में उसके साथ बैठा हुआ था.उसका कहना है कि ड्राइवर ट्रक को लापरवाही से तेज रफ्तार में चला रहा था.रात करीब डेढ़ बजे ग्राम देवला के पास पहुंचे ही थे. वहां ट्रक सड़क किनारे बने माइल स्टोन से टकराकर पलट गया. मिर्ची की पोटलियों के नीचे 28 साल का जितेंद्र, 30 साल का ईडू और 35 साल का सुखराम दब गए थे. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस का क्या कहना है
इस हादसे में उसे और धनसिंह, पिंटू, कैलाश को चोट आई है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मूंदी थाना प्रभारी निरीक्षक केडी तिवारी ने बताया कि रात करीब दो बजे दुर्घटना की जानकारी मिली थी.घटनास्थल पर जाकर देखा तो तीन लोग मिर्ची की बड़ी पोटिलियों के बीच दबे हुए थे.जेसीबी मशीन से पोटिलियों को हटाकर तीनों के शव निकाले गए. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें