तुलसी सिलावट के काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर, मंत्री ने घायल मां-बेटी को भेजा अस्पताल
Ujjain Accident: उज्जैन में मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में शामिल पुलिस वाहन ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गईं. मंत्री ने घायलों को पुलिस वाहन से ही फौरन अस्पताल भेजा.
Tulsi Ram Silawat News: उज्जैन में शनि मंदिर के पास मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में लगी पुलिस की गाड़ी से दो महिलाएं (मां-बेटी) घायल हो गईं. इस घटना के बाद पुलिस वाहन से ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव के उठावने का कार्यक्रम गुरुवार को रखा गया था, जिसमें प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि, मंत्री, विधायक आदि शामिल हुए थे.
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी यहां पर शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे. इसी दौरान डेंडिया के समीप शनि मंदिर के पास उनके काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी ने ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी को टक्कर मार दी. इस स्कूटर पर डेंडिया की रहने वाली प्रभात जायसवाल और उनकी बेटी साक्षी जा रहे थे. दुर्घटना के बाद दोनों को सरकारी वाहन के जरिए अस्पताल भेजा गया. इस दौरान मंत्री भी मौके पर ही रुक गए थे.
दोनों महिलाओं के सिर- पैर पर चोट आई
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रवाह जायसवाल और उनकी बेटी साक्षी के पैर और सिर में चोट आई है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जैसे ही दोनों मां बेटी स्कूटी से सड़क पर आई, वैसे ही ओवरटेक कर रही सरकारी इंतजाम में लगी गाड़ी ने उनके स्कूटी को टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें: Watch: जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा था आटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप