Indore News: जाने मानी टीवी कलाकार वैशाली ठक्कर द्वारा आत्महत्या करने के बाद अब परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है. दरअसल शनिवार देर रात वैशाली ठक्कर ने इंदौर के साईं बाग कालोनी स्थित अपने मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने के पहले वैशाली ने अपनी मृत्यु के पूर्व एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें घर के पास में ही रहने वाले राहुल नवलानी जो की प्लाईवुड के बड़ा कारोबारी है जिसके द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और लिखा था कि मम्मी पापा राहुल नवलानी को सजा दिलाकर इंसाफ जरूर दिलाए.


वहीं सोमवार सुबह ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि वैशाली ठक्कर की आत्महत्या मामले में इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस जल्द ही कार्यवाही करेगी.


वहीं वैशाली ठक्कर की मां अन्नू कौर ठक्कर का कहना है कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे न्याय मिलना चाहिए हम भी यही चाहते है कि वैशाली को न्याय मिले. राहुल नवलानी व उसकी पत्नी प्रताड़ित कर रहे थे. उन्हें घर बुलाकर समझाया गया भी था लेकिन वह नहीं माने उसकी पत्नी भी राहुल को सही मानती थी कहती थी कि मेरा पति सही है वैशाली गलत है उसने राहुल को फंसाया है. उसकी वजह मेरा घर खराब हो रहा है बल्कि राहुल की वजह से वैशाली का जीवन बर्बाद हो गया. यह कदम उठाने के पहले अच्छे से परिवार से खुशी खुशी बात करके गई थी जिसके बाद यह कदम उठाया ऐसा कभी सोचा नहीं था.


वहीं वैशाली के भाई नीरज ठक्कर का कहना है कि वैशाली को राहुल नवलानी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था वह शादीशुदा होने के बावजूद उसका नेचर ही ऐसा था. उसने मेरी बहन को फंसाया और उसका जीवन खराब कर दिया. लगातार मेसेज कर रहा था कु उसकी शादी नहीं होने देगा जिससे वह डिप्रेशन में थी. हम तो हमारी बहन की शादी की तैयारी में जुटे हुए थे 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होना थी होने वाले जीजू आने वाले थे जिसके बाद फॉरेन जाकर विधि विधान से उसकी शादी की बात थी.


सारे हमारे अरमान पानी में मिल गए. वैशाली से जिनके साथ शादी होने वाली थी राहुल द्वारा भी जीजू को मेसेज किए जा रहे थे कि आप इससे शादी न करें जिससे जीजू और वैशाली दोनों डिस्टर्ब चल रहे थे. जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा. हम तो बस यही चाहते है कि सरकार कहती है  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जब बेटी ही नहीं बची तो अब तो बेटी को इंसाफ दिलाए.


वहीं एसीपी मोतिउर रहमान ने बताया कि मृतक के द्वारा सुसाइड नोट के आधार पर राहुल नवलानी व उसकी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ित करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है, घटना के बाद से ही वह अपने परिवार सहित कही चला गया है.


इसे भी पढ़ें:


Mandsaur News: मंदसौर में बड़ा हादसा, चंबल नदी में पांच महिलाएं डूबीं, तीन के शव बरामद