Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय कांग्रेस (Congress) के ट्वीट पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे ताकत बनकर खड़ी रहीं. सुख-दु:ख में संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस हर बात में राजनीति देखती है. जनता की सेवा मेरे पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है. परिवार के लिए समय कम ही मिलता है. ऐसे कुछ पल वो कभी-कभी साझा करते हैं. लेकिन कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है. बजरंगबली मेरे परिवार को बुरी नजर से बचाएं. कांग्रेस ने उनसे 'नारी सम्मान योजना' का प्रचार करने को कहा है.
किस बात पर शुरू हुआ विवाद
दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सालगिरह पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उनकी पत्नी साधना सिंह सिलबट्टा चलाते और कुछ महिलाएं चूल्हे पर रोटियां सेंकते दिख रही हैं. इसे री-ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने तंज कसा था कि जल्द आपकी चूल्हा फूंकने की तकलीफ कम हो जाएगी. कमलनाथ के सीएम बनते ही आपको भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद कार्तिकेय ने उस पर हमले के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया.उनके ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फिर ट्विटर पर ही जवाब दिया. कांग्रेस ने ट्वविटर पर लिखा,''युवराज माता-पिता के प्रति आदर हम सबके मन में है, लेकिन आपको उन बहन-बेटियों को दर्द क्यों नहीं दिखता, जिनके घर में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है. आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिताजी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी.''
कांग्रेस ने कैसे दिया जवाब
युवा सरकारी भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो गए, व्यापमं, ई-टेंडर, कारम डेम, पोषण आहार, पुलिस भर्ती, पेसा समन्वयक भर्ती जैसे कई घोटालों पर अफसोस क्यों नहीं होता. आपके पिताजी लोकतंत्र की हत्या करके कुर्सी पर बैठे हैं. आदिवासियों पर अत्याचार में मध्य प्रदेश देश में नंबर वन है, ये आपको भी दिखता होगा? इसलिए आप भी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का प्रचार करें.
ये भी पढ़ें
MP News: पूर्व CM उमा भारती की बिगड़ी तबीयत, देर रात किया गया अस्पताल में भर्ती, खुद दी जानकारी