Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) को अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी भरतपुर से हुई है, लेकिन अब इन्हें एमपी पुलिस द्वारा भोपाल (Bhopal) लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में भोपाल पहुंच जाएंगे, जिसके बाद उनसे पूछताछ का दौर शुरू होगा.
आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में से एक की उम्र 21 और दूसरे की 23 साल है. दोनों आरोपी 8वीं तक पढ़े हैं. सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 7 फरवरी को भोपाल के थाना टीटी नगर में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया. इसके बाद भोपाल पुलिस जांच पड़ताल करते हुए राजस्थान पहुंची थी. यहां सोमवार को भरतपुर जिले की सीकरी थाना पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ठग सगे भाई हैं. फिलहाल, भोपाल पुलिस दोनों ठगों को ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल लेकर आ रही है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि 6 फरवरी को करीब 7 बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप से एक मैसेज आया. मैसेज में ठग ने सांसद को बोला, 'हेलो मुझे आपसे बात करनी है'. इसके बाद सांसद ने रिप्लाई किया, 'आप अपना पूरा परिचय भेजो बेटा'. कुछ देर बाद सांसद के पास उसी नंबर से वीडियो कॉल आया जिसे सांसद ने अटेंड किया.
वीडियो कॉल उठाते ही सांसद ने ठग को कहा 'हरिओम' वीडियो कॉल पर एक लड़की दिखाई दे रही थी. जो अपने कपड़े उतारने लगी. इतने में सांसद ने वीडियो कॉल काटकर उसे ब्लॉक कर दिया. कुछ देर बाद दूसरे नंबर से एक फोटो आया. फोटो में पहले नंबर से गई वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट था. ठगों ने सांसद को धमकी दी की वह इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
प्रज्ञा ठाकुर ने खुद दर्ज कराया था मामला
सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाते हुए ठग बदमाशों ने सांसद को बार-बार फोन किए. जब सांसद ने ब्लॉक किया तो, रात 2 बजकर 30 मिनट तक कॉल करते रहे.लेकिन सांसद ने ठगों का फोन नहीं उठाया. जिसके बाद सांसद ने 7 फरवरी को भोपाल के टीटी नगर में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें:
MP PM Awas Yojana: एमपी में अब तक गरीबों के लिए तैयार हुए 23 लाख घर, इतने लाख बनाने का है लक्ष्य