Indore: इंदौर में आकर्षण का केंद्र बनी ढाई फीट की गाय, दूध को माना जाता है औषधि
Indore: इस गाय का दूध आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है. व्यापारी सत्तू शर्मा के मुताबिक भगवान तिरुपति को इसी प्रजाति की गाय के दूध से बने मिष्ठान का भोग लगता है. यह गाय कभी 8 किलो से कम दूध नहीं देती.
![Indore: इंदौर में आकर्षण का केंद्र बनी ढाई फीट की गाय, दूध को माना जाता है औषधि Two and a half feet Punganur Cow species became the center of attraction of people in Indore ANN Indore: इंदौर में आकर्षण का केंद्र बनी ढाई फीट की गाय, दूध को माना जाता है औषधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/b49fb7ea06eec91e3e11d633776bfee11671192774101129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP NEWS: मध्य प्रदेश के इंदौर में ढाई फीट की दो गाय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ये गाय खासतौर पर दक्षिण भारत से मंगवाई गई हैं. इन गायों के दूध की भी अपनी अलग खासियत है. गायों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पशु प्रेमी पहुंच रहे हैं. दक्षिण भारत के चित्तूर जिले के गंगनूर इलाके में पुंगनूर प्रजाति की गाय बड़ी संख्या में पाई जाती हैं. इस गाय की ऊंचाई ढाई फीट के लगभग होती है.
इंदौर के व्यापारी सत्यनारायण उर्फ सत्तू शर्मा ने दो गाय दक्षिण भारत से मंगवाई हैं. ये गाय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. व्यापारी सत्तू शर्मा के मुताबिक उन्होंने राजस्थान सहित देश के कई कोने में विशेष प्रजाति की गाय के संबंध में जानकारी ली.
राजस्थान में उन्हें रानी गाय मिली जो कि कम ऊंचाई की रहती है, लेकिन धीरे-धीरे उसकी ऊंचाई बढ़ जाती है. फिर उन्हें चित्तूर जिले की जानकारी मिली. जब चित्तूर जिले के गंगनूर इलाके में पहुंचे तो वहां उन्हें पुंगनूर प्रजाति की गाय दिखी. गायों को लेकर 1800 किलोमीटर का सफर तय कर व्यापारी सत्तू शर्मा 5 दिनों में इंदौर वापस पहुंचे. इस गाय की अपनी एक अलग खासियत है. इसका दूध आयुर्वेद औषधि माना जाता है.
भगवान तिरुपति को लगता है गाय के दूध का भोग
व्यापारी सत्तू शर्मा के मुताबिक भगवान तिरुपति को इसी प्रजाति की गाय के दूध से बने मिष्ठान का भोग लगता है. गाय की कई और खूबियां हैं. इसका दूध 8 किलो से कम नहीं होता है. आमतौर पर यह गाय चावल से निकलने वाले चारे को खाती है मगर यहां पर बाजरा आदि का चारा खिलाया जाता है. गाय की खुराक भी काफी कम है. गाय देखने में काफी खूबसूरत भी दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें: MP: कमलनाथ का दांव, राम वन गमन पथ का निर्माण और आदिवासी दिवस पर छुट्टी का वादा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)