Madhya Pradesh News: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) युवा कंधों को अहम मान रही है. एक दिन पहले शुक्रवार को जहां कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में प्रशिक्षण वर्ग शिविर आयोजित कर कांग्रेस के 107 विधानसभाओं के प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया तो वहीं आज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपनी युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के लिए दो दिन का प्रशिक्षण आयोजित करने जा रही है. सिवनी में आयोजित इस प्रशिक्षण में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ नेता युवाओं को टिप्स देंगे. शनिवार से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और रणनीतिकार भाजयुमो पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश भर के लगभग ढाई सौ से अधिक भाजयुमो पदाधिकारी शामिल होंगे.


ये नेता देंगे युवाओं को प्रशिक्षण
भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ पदाधिकारी 11 विषयों पर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल सहित अन्य नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. प्रशिक्षण वर्ग में भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री शामिल होंगे. प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ पदाधिकारी 11 अलग-अलग विषयों पर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे.


सत्ता के नशे में चूर नेता जनता के बीच जाना भूले
2018 में  मिली चुनावी हार के बाद इस बार बीजेपी पहले से ज्यादा सजग है, वह किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश जैसे राज्य को अपने हाथों ने नहीं जाने देना चाहती. 18 साल से सत्ता का सुख भोग रहे बीजेपी के कुछ मंत्री और विधायक सत्ता के नशे में चूर हैं. सत्ता भोग में लीन ये नेता आम जनता के बीच जाना भी भूल गए हैं, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. ऐसे में पार्टी इन कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए हरसंभव कोशिश में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें:


MP News: गर्भवती पत्नी को छोड़ पति ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, आत्महत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस