Chhindwara News: शादी में खाना खाने के बाद 12 लोग हुए बीमार, अस्पताल में 2 लड़कियों की मौत, जानिए क्या खाया था
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के ढोलनखापा में विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 12 लोग बीमार पड़ गए. इलाज के दौरान 2 लड़कियों की मौत हो गई. बीमार लोगों को पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Chhindwara News: शादी में खाना खाने के बाद 12 लोग हुए बीमार, अस्पताल में 2 लड़कियों की मौत, जानिए क्या खाया था Two girls died due to food poisoning in Chhindwara of MP ANN Chhindwara News: शादी में खाना खाने के बाद 12 लोग हुए बीमार, अस्पताल में 2 लड़कियों की मौत, जानिए क्या खाया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/82e24b65ce7c9ef1991957e93807a2cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के पांढुर्ना (Pandhurna) में ढोलनखापा के एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इलाज के दौरान 2 लड़कियों की मौत हो गई. सभी बीमार लोगों को पांढुर्ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा गर्मी की वजह से भोजन खराब हो गया होगा था. उसे ही लोगों ने खा लिया होगा, इससे उनकी तबीयत खराब हो गई.
पहले उल्टी-दस्त की शिकायत
पांढुर्णा विकासखंड के ढोलनखापा में एक विवाह समारोह कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 12 लोगों की तबियत बिगड़ गई. लगातार उल्टी-दस्त के कारण कबड़िया की रहने वाली 2 लड़कियों की सोमवार को ईलाज के दौरान मौत हो गई. सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना सिविल अस्पताल लाया गया था. वहां सभी का इलाज जारी है. उल्टी-दस्त के शिकार हुए लोगों का कहना है कि शादी में खाना खाने के बाद सभी को उल्टी-दस्त होने लगा था. हालत ज्यादा खराब होने पर लड़कियों की मौत हो गई.
दरअसल ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह में भोजन काफी पहले बन जाता है और फिर उसे परोसा जाता है. गर्मी के दिनों में अक्सर जल्द ही दाल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. इसी वजह से ऐसे मामले सामने आते हैं. इस मामले में भी ढोलनखापा में ऐसा ही होने की आशंका जताई जा रही है. बच्चे और अन्य लोगों को भर्ती करते वक्त सामान्य उल्टी दस्त की जानकारी दी गई. जब बच्चों की हालत बिगड़ गई तब परिजनों ने बताया कि उन्होंने दाल-चावल और फर्रास की सब्जी खाई थी.इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी. लड़कियों की मौत के बाद अस्पताल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)