छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के पांढुर्ना (Pandhurna) में ढोलनखापा के एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इलाज के दौरान 2 लड़कियों की मौत हो गई. सभी बीमार लोगों को पांढुर्ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा गर्मी की वजह से भोजन खराब हो गया होगा था. उसे ही लोगों ने खा लिया होगा, इससे उनकी तबीयत खराब हो गई. 


पहले उल्टी-दस्त की शिकायत


पांढुर्णा विकासखंड के ढोलनखापा में एक विवाह समारोह कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 12 लोगों की तबियत बिगड़ गई. लगातार उल्टी-दस्त के कारण कबड़िया की रहने वाली 2 लड़कियों की सोमवार को ईलाज के दौरान मौत हो गई. सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना सिविल अस्पताल लाया गया था. वहां सभी का इलाज जारी है. उल्टी-दस्त के शिकार हुए लोगों का कहना है कि शादी में खाना खाने के बाद सभी को उल्टी-दस्त होने लगा था. हालत ज्यादा खराब होने पर लड़कियों की मौत हो गई.


दरअसल ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह में भोजन काफी पहले बन जाता है और फिर उसे परोसा जाता है. गर्मी के दिनों में अक्सर जल्द ही दाल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. इसी वजह से ऐसे मामले सामने आते हैं. इस मामले में भी ढोलनखापा में ऐसा ही होने की आशंका जताई जा रही है. बच्चे और अन्य लोगों को भर्ती करते वक्त सामान्य उल्टी दस्त की जानकारी दी गई. जब बच्चों की हालत बिगड़ गई तब परिजनों ने बताया कि उन्होंने दाल-चावल और फर्रास की सब्जी खाई थी.इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी. लड़कियों की मौत के बाद अस्पताल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.


यह भी पढ़ें


MP News: परीक्षा में पास होने का टोटका बताने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा 8वीं में फेल हुआ या पास, यहां जानिए


Communal Violence in MP: नीमच में मूर्ति स्थापना को लेकर दो समुदाय में तनाव, स्थिति नियंत्रण में, धारा 144 लागू