इंदौर: अमेरिकी (America) सुरक्षा एजेंसी एफबीआई (FBI) की लीगल टीम के दो अधिकारी शुक्रवार इंदौर (Indore) पहुंचे. उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) हरिनारायणचारि मिश्र से कमिश्नर कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने इंदौर पुलिस (Indore Police) को धन्यवाद दिया.


इंदौर क्यों आई एफबीआई की टीम


दरअसल इंदौर पुलिस को कुछ महीने पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन जालसाजी के एक मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी. इस दौरान पता चला कि ठगों ने तकनीकी का इस्तेमाल कर अमेरिकी नागरिकों खासकर सीनियर सिटीजंस से करोड़ों रुपये की ठगी की है. इंदौर पुलिस ने इसकी जानकारी एफबीआई को भी दी थी. इंदौर पुलिस ने कई अमेरिकी नागरिकों से ठगी गई रकम उन्हें वापस दिलाई थी. उसने ऑनलाइन फ्रॉड के एक बड़े गिरोह पर कार्रवाई करते हुए उसके कई सदस्यों को सलाखों के पीछे भेजा था.


इस मामले का खुलासा होने के बाद इंदौर पुलिस और एफबीआई की टीमों में लगातार संपर्क बना रहा. इसके बाद ऑनलाइन ठगी के मामलों की जांच को लेकर एफबीआई की लीगल टीम के अधिकारी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. एफबीआई के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर के साथ उनके ऑफिस में करीब एक घंटे तक विस्तार से चर्चा की. इस दौरान एबीआई टीम ने इंदौर पुलिस का आभार भी जताया. 


क्या है ऑनलाइन ठगी का पूरा मामला


एफबीआई के साथ हुई बैठक को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इंदौर पुलिस को बीते साल एक शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है. इसके बाद इन्वेस्टिगेशन में पुलिस को पता चला था कि इंदौर का फ्रॉड गिरोह विदेश में बैठे लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. आरोपियों द्वारा विदेशी सोशल सिक्योरिटी नंबर के आधार पर स्थानीय लोगों को साफ्टवेयर और तकनीक के इस्तेमाल से भरोसा दिलाया जाता था कि वो उनके देश के ही नागरिक हैं. इसके बाद वो कॉल स्प्यूटिंग का सहारा लेकर लोगों से ठगी करते थे. इस गैंग का पर्दाफाश इंदौर पुलिस ने 6 महीने पहले किया था. इस गैंग के अधिकतर पीड़ित अमेरिका के निवासी थे. इस मामले में खास बात यह थी कि इसमें अमेरिका से कोई शिकायतकर्ता नहीं मिली थी और पुलिस ने जानकारी जुटाकर कार्रवाई की.


यह भी पढ़ें


Weather Forecast: दिल्ली, लखनऊ और पटना सहित देश के इन बड़े शहरों में रविवार को कितना रह सकता है तापमान, देखिए पूरी लिस्ट


ऑटो पर लाउडस्पीकर पर लगाकर कर रहे थे प्रचार- ले लो महाराष्ट्र से सस्ती शराब, जानें फिर क्या हुआ