MP Crime News: बाड़ी लगाने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट में छह घायल
Sidhi News: इस मामले के दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक ही जाति के हैं. यह मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई. पुलिस वहां लोगों को समझाइश देने गई थी.घायलों का सीधी जिला अस्पताल में भर्ती है.
Sidhi Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भूमि विवाद रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. हैरानी की बात यह है कि जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस के सामने ही दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे से वार होने लगा.इस प्रहार में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. यह घटना सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम नकझर खुर्द की है. वहां बुधवार सुबह दर्जनभर से अधिक लोगों ने एक दूसरे के घर में घुसकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था.
क्या कहना है पीड़ित पक्ष का
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच बाड़ी लगाने का विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पीड़ित पक्ष ने बहरी पुलिस को लिखित शिकायत की गई है. इसमें बताया गया है कि दूसरे पक्ष की ओर से हमें हमारे काम से बाधित किया जा रहा है. गाली-गलौज की जाती है. आवेदन के आधार पर बहरी थाने के दो पुलिसकर्मी अरविंद यादव औऱ राकेश बैस ग्राम नकझर खुर्द में आवेदन की विवेचना करने पहुंचे थे.वहां दोनों पक्षों को आपस में बुलाकर समझाइश दी जा रही थी.तभी अचानक पुलिसकर्मियों के सामने ही पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें छह लोग घायल हो गए.
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भूमि विवाद हुआ रण क्षेत्र में तब्दील, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, हमले में आधा दर्जन लोग घायल @abplive @ABPNews pic.twitter.com/S61VdnxSyn
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) June 8, 2023
मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दर्जनभर से अधिक लोग लाठियां लेकर दिख रहे हैं तथा गाली-गलौज भी कर रहे हैं. वहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि पुरुष तो पुरुष महिलाएं भी घर में घुसकर पत्थरों से हमला कर रही थीं.आरोप है कि हमलावरों में इंद्रशरण मुड़हा, चंद्रवली मुड़हा, रामसजीवन मुड़हा , राजेश मुड़हा, रामदयाल मुड़हा, सोनू मुड़हा, भैयालाल मुड़हा, विजय मुड़हा, लवकुश मुड़हा, किनका मुड़हा, मनीष मुड़हा, गुड्डी, पप्पू, शीला, श्यामकली, रूपवती, प्रियंका सभी जाति केवट (मुड़हा) निवासी ग्राम नकझर खुर्द तथा दो अन्य बाहरी लोग शामिल थे.
ये लोग हुए हैं मारपीट में घायल
बैजनाथ पिता पंचू (70), रामचंद्र पिता बैजनाथ (50), लालमणि पिता बैजनाथ (40), रमेश पिता बैजनाथ (41), शंकर पिता रामचंद्र (25) और छोटू पिता लालमणि (16) इस हमले में घायल हुए हैं. इस मामले के दोनों पक्ष केवट (मुड़हा) जाति के हैं और ग्राम नकझर खुर्द थाना बहरी के रहने वाले हैं.
बहरी के थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि ग्राम नकझर खुर्द में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.इसमें छह लोग घायल हुए हैं. उनका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में चल रहा है. वहीं मारपीट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना की जा रही है. वीडियो वायरल होने के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Sidhi Accident: सीधी में भीषण सड़क हादसा, कार पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, 2 बच्चों समेत 7 की मौत