Jabalpur News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में होली के रंग से दो बहनें झुलस गईं.कहा जा रहा है कि एसिड मिले रंग से होली खेलने के कारण यह घटना घटी है.घटना के बाद घबराए परिजन उन्हें तत्काल पांढुर्ना अस्पताल लेकर गए,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नागपुर रेफर कर दिया गया है. वहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है


छिंदवाड़ा पुलिस के मुताबिक महावीर वार्ड निवासी 18 साल की  युवती घर में मस्ती में अपनी छोटी बहन के साथ होली खेल रही थी.तभी जैसे ही उन्होंने एक-दूसरे को रंग डाला तो उनका शरीर झुलस गया.दोनों को तीव्र जलन महसूस हुई.मौके पर मौजूद परिजन ने उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टर आकाश कराले ने उनका प्राथमिक उपचार किया और मामला गंभीर होने के कारण नागपुर रेफर कर दिया.


अप्रैल से लेकर जुलाई तक जमकर बजेगा बैंड,आएगी राजा की बारात, यहां जानें शादी के शुभ मुहूर्त


पांढुर्ना अस्पताल के डॉक्टर आकाश कराले के मुताबिक रंग में सल्फ्यूरिक एसिड मिला था,जिसके कारण रंग लगते ही उनका शरीर झुलस गया.फिलहाल दोनों की हालत में सुधार हो रहा है.


वहीं रंग से झुलसी युवतियों के परिजनों का यह कहना है कि रंग में पानी मिलाने की जगह किसी ने धोखे से सल्फ्यूरिक एसिड को मिला दिया था. इसकी वजह से यह हादसा हुआ है.पूरे मामले की हकीकत जांच के बाद सामने आएगी.


Rangpanchmi 2022: रंगपंचमी पर MP में यहां होगा बड़े मेले का आयोजन, तीन दिन के इस प्रोग्राम की ये बातें हैं खास